Advertisment

Chattisgarh News: भिलाई में 3 दिन के लिए सिरसा गेट का अंडर ब्रिज बंद, 14 ट्रेनें कैंसिल

Chattisgarh News: छत्तीसगढ़ के भिलाई में आज से 3 दिन के लिए सिरसा गेट का अंडर ब्रिज बंद रहेगा. रायपुर में राशनकार्ड नवीनीकरण की तारीख बढ़ी.

author-image
Manya Jain
Chattisgarh Train Cancel: छत्तीसगढ़ में 34 ट्रेनें फिर हुईं कैंसिल, 27 फरवरी से 12 मार्च तक नहीं चलेंगी ट्रेन

हाइलाइट्स 

  • भिलाई में सिरसा गेट का अंडर ब्रिज बंद
  • छत्तीसगढ़ में फिर 14 ट्रेनें कैंसिल
  • राशनकार्ड नवीनीकरण की बढ़ी तारीख
Advertisment

Chattisgarh News: छत्तीसगढ़ के भिलाई में आज से 3 दिन के लिए सिरसा गेट का अंडर ब्रिज बंद रहेगा. इसके अलावा रायपुर में राशनकार्ड नवीनीकरण की तारीख बढ़ी है.

बिलासपुर में रेल लाइन में काम के चलते 14 ट्रेनें कैंसिल हो गई हैं.

   18 फरवरी तक बंद रहेगा आवागमन

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1758369478419595370?s=20

भिलाई में आज से 3 दिन के लिए सिरसा गेट (Chattisgarh News) का अंडर ब्रिज बंद रहेगा. जानकारी के मुताबिक अंडर ब्रिज की मरम्मत के चलते 18 फरवरी तक सिरसा गेट का अंडर ब्रिज रास्ता बंद रहेगा.

जिसके चलते रेलवे ने वैकल्पिक रास्तों के प्रयोग करने की अपील की है.

संबधित खबर:

Raipur News: मंत्री दयालदास के बंगले पर आरक्षक ने खुद को मारी गोली, TRAIN में कॉन्‍स्‍टेबल की लोडेड बंदूक से मिस फायर, दोनों जवान की मौत

Advertisment

   राशनकार्ड नवीनीकरण की बढ़ी तारीख

रायपुर में राशनकार्ड नवीनीकरण (Chattisgarh News) की तारीख बढ़ा दी गई है. जानकारी के मुताबिक अब नए राशनकार्ड 25 फरवरी तक बनाए जाएगें. नए राशनकार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए अब तक 57 लाख 19 हजार फॉर्म जमा हुए हैं.

   छत्तीसगढ़ में फिर 14 ट्रेनें कैंसिल

छत्तीसगढ़ में रोजाना अपडाउन (Chattisgarh News) करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है. बता दें 24 फरवरी से 7 मार्च 14 ट्रेनें कैंसिल रहेगी. नागपुर रेल मंडल में तीसरी लाइन का काम चल रहा है.

इससे पहले बुधवार को भी 30 ट्रेन कैंसिल हुईं थी.

chhattisgarh news cg news in hindi cg news today Chhattisgarh hindi news cg 14 trains cancel ration card renewal Sirsa Gate Under Bridge
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें