Advertisment

Under-23 National Athletics : एमपी के परवेज, सीजी के अनीमेश कुजुर और कर्नाटक के पी यशस चमके

author-image
Bansal News
Under-23 National Athletics : एमपी के परवेज, सीजी के अनीमेश कुजुर और कर्नाटक के पी यशस चमके

बिलासपुर।  छत्तीसगढ़ के अनीमेश कुजुर, मध्य प्रदेश के परवेज और कर्नाटक के पी यशस ने सोमवार को यहां एएफआई राष्ट्रीय ओपन अंडर-23 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में चमकदार प्रदर्शन करते हुए पुरुषों की क्रमश: 200 मीटर, 800 मीटर और 400 मीटर बाधा दौड़ फाइनल्स में जीत दर्ज की।

Advertisment

छत्तीसगढ़ के अनीमेश कुजुर, मध्य प्रदेश के परवेज और कर्नाटक के पी यशस ने सोमवार को यहां एएफआई राष्ट्रीय ओपन अंडर-23 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में चमकदार प्रदर्शन करते हुए पुरूषों की क्रमश: 200 मीटर, 800 मीटर और 400 मीटर बाधा दौड़ फाइनल्स में जीत दर्ज की। प्रतियोगिता के अंतिम दिन आठ मीट रिकॉर्ड बने जिसमें से दो महिला एथलीट ने बनाये। अनीमेश, परवेज और यशस ने अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रयासों में सुधार किया। परवेज (17 वर्ष) जनवरी 2020 में गुवाहाटी में खेलो इंडिया युवा खेलों के बाद पहली बार राष्ट्रीय स्तर की चैम्पियनशिप की 800 मीटर स्पर्धा में हिस्सा ले रहे थे।

उन्होंने 1:47.96 का समय निकाला। अनीमेश (19 वर्ष) ने 21.12 सेकेंड में 200 मीटर स्पर्धा जीती। यशस (20 वर्ष) ने 400 मीटर बाधा दौड़ में प्रबल दावेदार धवल उत्तेकर (महाराष्ट्र) को पछाड़कर 50.89 सेकेंड के समय से स्वर्ण पदक जीता। अन्य मीट रिकॉर्ड में कौस्तुभा जायसवाल (पुरूष ऊंची कूद), नीतेश पूनिया (पुरूष हैमर थ्रो) और ऋषभ नेहरा (पुरूष भाला फेंक स्पर्धा) सर्वश्रेष्ठ रहे। महिलाओं में करिश्मा सानिल (भाला फेंक) और तनुश्री (हेप्टाथलन) ने मीट रिकॉर्ड बनाये।

Chhattisgarh छत्तीसगढ़ raipur bilaspur CG news बिलासपुर cg MP एमपी sports news कर्नाटक Other Sports News in Hindi Karnataka Latest Other sports News Other sports Headlines सीजी Animesh P Yashas Parvez Under 23 National Athletics Competition Under-23 National Athletics अनीमेश परवेज पी यशस
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें