Advertisment

अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट: भारतीय युवा टीम 43 रन से हारी, पाकिस्तान से मिला था 282 रन टारगेट

Under-19 Asia India pakistan Match Result: पाकिस्तान ने इंडिया को 282 का दिया टारगेट, भारत की खराब शुरुआत

author-image
BP Shrivastava
Under-19 Asia India pakistan Match Result

Under-19 Asia India pakistan Match Result: अंडर-19 एशिया कप में दुबई के स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे मुकाबला खेला गया। जिसमें पाकिस्तान ने 43 रन से जीत हासिल की। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाए। जवाब में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पूरी टीम 47.1 ओवर में 238 रन पर सिमट गई।

Advertisment

इससे पहले एक समय टीम इंडिया ने 25 ओवर में चार विकेट गंवाकर 100 रन बना लिए हैं। इसके बाद रन गति में तेजी आई और 31 ओवर में 5 विकेट पर 135 रन बना लिए हैं। हालांकि अब टारगेट को अचीव करना मुश्किल लग रहा है। भारत ने 39 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 182 रन बना लिए थे।

[caption id="attachment_707786" align="alignnone" width="821"]publive-image भारतीय युवा टीम की ओर से सबसे ज्यादा 67 रन निखिल कुमार ने बनाए।[/caption]

भारत के लिए आयुष ने 20 रन, वैभव सूर्यवंशी ने एक रन और सी केंड्रे सिद्धार्थ ने 15 रन पर अपने विकेट गंवाए। कप्तान मोहम्मद अमान 16 रन बनाए। सबसे ज्यादा निखिल कुमार ने बनाए। निखिल ने 67 रन जमाए।

Advertisment

आईपीएल में 1.10 करोड़ में बिके वैभव

publive-image

बिहार के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी ने पाकिस्तान के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप में एक बन बनाया। वैभव तेज गेंदबाजी अली राजा का शिकार बने। वैभव को आईपीएल नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा है।

पाक के लिए शहजैब की सेंचुरी

publive-image

पाकिस्तान के लिए ओपनर शहजैब खान ने 147 गेंदों में 159 रन की शतकीय पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 10 छक्के जमाए। वहीं, उस्मान खान ने 94 गेंदों में 60 रन स्कोर किए। शहजैब और उस्मान के बीच 160 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई।

भारत की ओर से समर्थ नागराज ने 3 विकेट झटके। जबकि आयुष म्हात्रे को 2 सफलताएं मिलीं।

Advertisment

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मेजबानी: दुबई में ICC की मीटिंग बिना किसी फैसले के पोस्टपोन, कल फिर होगी बैठक, सरकार ने क्या कहा

दोनों की प्लेइंग प्लेइंग-11

भारत : मोहम्मद अमान (कप्तान), आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, आंद्रे सिद्धार्थ, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), निखिल कुमार, किरण चोरमाले, हार्दिक राज, मोहम्मद इनान, समर्थ नागराज और युद्धजीत गुहा।

पाकिस्तान: साद बेग (कप्तान और विकेटकीपर), शहजैब खान, उस्मान खान, फरहान यूसुफ, फहम-उल-हक, मोहम्मद रियाजुल्लाह, हारून अरशद, अब्दुल सुभान, अली रजा, उमर जैब और नवीद अहमद खान।

Advertisment

ये भी पढ़ें: पंख का सहयोग-तनु चंद्रा ने भरी डबल उड़ान: राष्‍ट्रीय स्‍तर पर बैडमिंटन का जीता खिताब, सक्‍ती जिले की कौन है ये खिलाड़ी?

india Pakistan cricket team Under-19 Asia India pakistan Match Result
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें