रायपुर: राजधानी रायपुर में तेज रफ्तार ट्रक और बस की टक्कर हुई। हादसा सुबह करीब साढ़े तीन बजे का है जब एक तेज रफ्तार बस और ट्रक की भिडंत हो गई जिसमें 7 मजदूरों की मौत हो गई वहीं 20 मजदूर घायल हो गए।
ओडिशा से गुजरात जा रही थी बस
बस ओडिशा के गंजाम जिले से मजदूरों को लेकर गुजरात के सूरत जा रही थी। हादसा राजधानी के मंदिर हसौद इलाके में हुआ। वहीं हादसे में घायल हुए मजदूरों को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ट्रक गलत दिशा से आ रहा था। अनलॉक शुरू होने के बाद सभी मजदूर मजदूरी करने के लिए गुजरात के सूरत जा रहे थे, जहां उन्हें लेने बस सूरत से आई थी। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। हालांकि थोड़ी ही दूरी पर पुलिस ने ट्रक बरामद कर लिया गया और आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाश जारी है।