नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस समारोह से पहले पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में बुधवार को दो लावारिस बैग मिले। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दोपहर एक बजे उन्हें त्रिलोकपुरी ब्लॉक -15 के मेट्रो पिलर संख्या 59 के पास बैग पड़े होने की सूचना मिली। आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है। पिछले सप्ताह गाजीपुर फूल बाजार के मुख्य दरवाजे के पास आरडीएक्स और अमोनियम नाइट्रेट भरा एक आईईडी मिला था। वह भी लावारिस बैग में था। वह विस्फोटक एक लोहे के बक्से में रखकर उसे काले रंग के बैग में रखा गया था। आईईडी को बाद में बम निरोधक दस्ते ने नियंत्रित विस्फोट तकनीक की मदद से नष्ट कर दिया था।
रतलाम जिले के बाजना में आदिवासी समुदाय का उग्र रूप: पथराव में SDOP सहित कई पुलिसकर्मी घायल, एसपी ने संभाला मोर्चा
रतलाम से दिलजीत की रिपोर्ट Ratlam Tribal Community Controversy: रतलाम जिले के बाजना में सड़क दुर्घटना में दो व्यक्तियों की...