Advertisment

Unbelievable Catch: इतिहास के वो तीन नामुमकिन कैच, जिसने इंडिया को बनाया वर्ल्ड चैंपियन; इन खिलाड़ियों ने दिलाई ट्रॉफी

Unbelievable Catch: वर्ल्ड कप इतिहास में एस. श्रीसंत और कपिल देव के बाद अब सूर्यकुमार यादव का कैच भी इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है।

author-image
aman sharma
Unbelievable Catch: इतिहास के वो तीन नामुमकिन कैच, जिसने इंडिया को बनाया वर्ल्ड चैंपियन; इन खिलाड़ियों ने दिलाई ट्रॉफी

Unbelievable Catch In World Cup: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम (Unbelievable Catch In World Cup) ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया। टीम इंडिया ने फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका 7 रन से शिकस्त देकर चमचामती ट्रॉफी जीती। भारत और प्रोटियाज के बीच वेस्टइंडीज के बारबाडोस में खेला गया यह मुकाबला काफी लंबे समय तक याद रखा जाएगा।

Advertisment

साथ ही फाइनल में भारतीय टीम (Unbelievable Catch In World Cup) के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के एक अहम योगदान को भी भारतीय फैंस हमेसा याद रखेंगे। सूर्या फाइनल में बल्ले से तो फेल रहे, लेकिन उन्होंने इसकी बरपाई साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर के अद्भुत कैच पकड़कर कर दी। सूर्या के इस शानदार कैच ने ट्रॉफी को भारत की झोली में लाकर रख दिया था।

शायद यही से भारत ने साउथ अफ्रीका के जबड़े से जीत छीन ली थी। इस मैच का अगर कोई टर्निंग प्वाइंट था तो भारतीय फैंस के अनुसार यही था। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब भारत ने वर्ल्ड कप फाइनल में कैच लेकर मैच नहीं बल्कि ट्रॉफी पकड़ी है। चलिए आपको भी बताते हैं।

कपिल देव - 1983 वनडे वर्ल्ड कप

साल 1983 में भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में उस समय की सबसे ताकतवार और दिग्गजों से सजी वेस्टइंडीज को हराकर वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट में काफी कमजोर आंका जा रहा था, लेकिन भारत ने कप्तान कपिल देव की बेहतरीन कप्तानी, बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर फाइनल में स्थान पक्का कर लिया था और उनके सामने फाइनल में उस समय की दुनिया की सबसे मजबूत टीम वेस्टइंडीज थी। फाइनल मैच में भारत ने सिर्फ एक कैच पकड़कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी।

Advertisment

https://twitter.com/mufaddal_vohra/status/1672807477388398595

दरअसल, वह कैच किसी और ने नहीं बल्कि उस समय के कप्तान कपिल देव (Unbelievable Catch In World Cup) ने पकड़ा था और जिस बल्लेबाज का उन्होंने वह कैच लपका था वह किसी और का नहीं बल्कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार विवियन रिचर्ड्स का था। फाइनल में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 का लक्ष्य वेस्टइंडीज को दिया था, जिसके जवाब में भारत ने कैरिबियाई टीम को शुरुआती झटके दे दिए थे, लेकिन विवियन रिचर्ड्स आतिशी अंदाज में खेल रहे थे।

विवियन रिचर्ड्स फाइनल मैच में 28 गेंदों पर 33 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन मदनलाल की एक गेंद पर विवियन ने बड़ा शॉट्स खेला, जिसे कपिल देव ने पीछे दौड़कर असंभव सा लग रहा कैच पकड़ा। विवियन के आउट होने के बाद एक-एक करके वेस्टइंडीज के बल्लेबाज पवेलियन लौटते रहे और भारत ने पहली बार वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया।

शांताकुमारन श्रीसंत- 2007 टी20 वर्ल्ड कप

वर्ष 2007 में पहली बार आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत की थी। यह संस्करण साउथ अफ्रीका में आयोजित किया गया था। भारतीय सेलेक्टर्स ने तब इस टूर्नामेंट के लिए दिग्गज बल्लेबाजों की बजाय युवा बल्लेबाजों पर भरोसा जताया था।

Advertisment

https://twitter.com/_Prince_khiladi/status/1269568130566680578

इस बार भी सभी क्रिकेट पंडित टीम इंडिया को बेहद कमजोर मान रहे थे, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने सभी बड़ी टीमों को चित करके फाइनल में प्रवेश कर लिया। फाइनल में भारत का मुकाबला पड़ोसी देश पाकिस्तान से होने वाला था। कांटे का यह मुकाबला अंतिम ओवर तक गया था।

पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप का पहला संस्करण जीतने के लिए 6 गेंदों पर 13 रन की जरूरत थी और अंतिम ओवर मध्यम तेज गेंदबाज जोगिंदर शर्मा फेंकने आए थे। पाकिस्तान ने शुरुआती दो गेंदों पर एक छक्का और एक वाइड गेंद के साथ 7 रन बना लिए थे। जबकि उन्हें चार गेंदों पर सिर्फ छह रन चाहिए थे।

तभी मिस्बाहुल हक ने जोगिंदर शर्मा की तीसरी गेंद पर पीछे की तरफ शॉट खेलने कर चौका लगाने का प्रयास किया, लेकिन गेंद में गति नहीं होने के कारण वह शॉर्ट फाइन लेग में खड़े शांताकुमारन श्रीसंत (Unbelievable Catch In World Cup) के हाथों में चली गई। श्रीसंत का यह कैच भी इतिहास के पन्नों में अमर हो चुका है और जब-जब टी20 वर्ल्ड कप की बात होती है तो उसमें इस कैच का जिक्र जरूर किया जाता है, क्योंकि श्रीसंत ने यह कैच नहीं बल्कि वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पकड़ी थी।

Advertisment

सूर्यकुमार यादव- 2024 टी20 वर्ल्ड कप

इस लिस्ट में तीसरा कैच किसी और का नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव (Unbelievable Catch In World Cup) का है। वेस्टइंडीज के बारबाडोज स्टेडियम में खेले गए, इस फाइनल मुकाबले में उनके इस कैच ने काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। दरअसल, पारी का अंतिम ओवर कप्तान रोहित शर्मा ने उपकप्तान हार्दिक पांड्या का फेंकने के लिए बुलाया था।

https://twitter.com/ShrrinG/status/1807120210287034763

उस वक्त क्रिज पर बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर मौजूद थे और साउथ अफ्रीका को जीत के लिए अंतिम ओवर में सिर्फ 16 रन चाहिए थे। हार्दिक ने पहली ही गेंद फुल टॉस फेंक दी थी, जिसको डेविड मिलर ने लॉग मिड ऑफ की ओर खेला और गेंद काफी ऊपर गई थी।

जिसे देखने के बाद फैंस को लगा कि यह सीधा सीमा रेखा के बाहर जाकर गिरेगा, लेकिन उस स्थान पर फील्डिंग कर रहे सूर्यकुमार ने समझदारी दिखाते हुए एक हैरतअंगेज कैच लपका। भारतीय क्रिकेट इतिहास में सूर्यकुमार यादव का यह अविश्विनिय कैच को फैंस हमेशा याद रखेंगे।

Advertisment

ये भी पढ़ें- Retirement: T20I वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट और रोहित ने देशवासियों को किया भावुक, अब ये फॉर्मेट नहीं खेलेंगे दिग्गज

ये भी पढ़ें- Rohit-Virat: भारत को वर्ल्ड कप जिताकर रोहित शर्मा और विराट कोहली ने T20 क्रिकेट से लिया संन्यास

Advertisment
चैनल से जुड़ें