Advertisment

Unacademy layoffs: नहीं थम रहा छंटनी का दौर, अपने कई कर्मचारियों को निकालेगा Unacademy

Unacademy layoffs: नहीं थम रहा छंटनी का दौर, अपने कई कर्मचारियों को निकालेगा Unacademy Unacademy layoffs: The phase of retrenchment is not stopping, Unacademy will remove many of its employees

author-image
Bansal News
Unacademy layoffs: नहीं थम रहा छंटनी का दौर, अपने कई कर्मचारियों को निकालेगा Unacademy

Unacademy layoffs: देशभर की कई कंपनियों में छंटनी का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। जहां 5 महीने पहले नवंबर में ही Edtech Unacademy ने 350 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था। वहीं एक बार Unacademy ने छंटनी करने का फैसला लिया है।

Advertisment

Unacademy ने अपने 12 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से बाहर निकालने का फैसला लिया है। इसकी जानकारी अनएकेडमी के सह-संस्थापक और सीईओ गौरव मुंजाल ने इ दी है।

गौरव मुंजाल ने लिखा है, "प्रिय टीम, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे इस तरह एक और संदेश भेजना होगा, लेकिन मैं यहां हूं। दुर्भाग्य से, इसने मुझे एक और कठिन निर्णय लेने के लिए प्रेरित किया है। हम यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी टीम के आकार में 12 प्रतिशत की कमी करेंगे कि हम उन लक्ष्यों को पूरा कर सकें जिनका हम वर्तमान वास्तविकताओं में सामना कर रहे हैं। मैंने यह अनुमान नहीं लगाया था कि मुझे फिर से ऐसा करना पड़ेगा, और मुझे बहुत खेद है।”

हालांकि Unacademy ने अपने कर्मचारियों को करियर संकट से निपटने के लिए मदद की भी पेशकश की है। जिसमें आखिरी महीने की सैलरी के साथ एक महीनें की एक्स्ट्रा सैलरी के साथ नोटिस पीरियड की सैलरी भी शामिल है। इसके अलावा प्लेसमेंट में भी कंपनी मदद करेगी।

Advertisment

बता दें कि Unacademy एक भारतीय educational टेक्नोलॉजी पर आधारित कंपनी है। जो ऑनलाइन टिचिंग प्लेटफॉर्म है। यह छात्रों को कई तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी कराती है। कंपनी का मुख्यालय बैंगलोर, कर्नाटक में स्थित है।

layoff 2023 severance pay to laid off emplyees Unacademey offering severance pay Unacademy layoff Unacademy layoff 380 workesrs Unacademy layoffs 350 workers
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें