Advertisment

अपने बयान से फिर चर्चा में भाजपा विधायक पन्नालाल शाक्य: युवाओं को नौकरी लगते ही बंगला, सुंदर महिला चाहिए

Pannalal Shakya Speech: अपने बयान से फिर चर्चा में भाजपा विधायक पन्नालाल शाक्य: युवाओं को नौकरी लगते ही बंगला, सुंदर महिला चाहिए

author-image
Rohit Sahu
अपने बयान से फिर चर्चा में भाजपा विधायक पन्नालाल शाक्य: युवाओं को नौकरी लगते ही बंगला, सुंदर महिला चाहिए

Pannalal Shakya Speech: गुना विधायक पन्नालाल शाक्य अपने बयान को लेकर फिर चर्चा में हैं। दरअसल रोजगार मेले में युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कंपनियां तो नौकरियां दे रही हैं, लेकिन हमें यह विचार करना चाहिए कि क्या हम काम करने लायक हैं? हम अक्सर पैंट-शर्ट पहनकर घूमते रहते हैं, बस यह उम्मीद लगाए रहते हैं कि हमें कोई अच्छी नौकरी मिल जाए। हमें लगता है कि नौकरी मिलते ही हमें बंगला, कार, सुंदर पत्नी और अच्छा बैंक बैलेंस मिल जाएगा। लेकिन क्या हमने कभी सोचा है कि इन अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए हमें क्या करना होगा?। ईस्ट इंडिया कंपनी जैसी एक कंपनी काफी है 10 कंपनी की हमें जरूरत नहीं।

Advertisment
इस बयान को लेकर चर्चा में आए विधायक

विधायक शाक्य ने कहा, "हमें 10 कंपनियों की जरूरत नहीं, हमें सिर्फ एक कंपनी चाहिए, ठीक उसी तरह जैसे ईस्ट इंडिया कंपनी थी।" इस बयान से उन्होंने ब्रिटिश हुकूमत की याद दिलाई, जिसने भारत पर कब्जा कर लिया था। "हमें वैसी ही एक कंपनी चाहिए," उन्होंने आगे कहा। विधायक पन्नालाल शाक्य के इस बयान को सुनकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। यह बात खासतौर पर चौंकाने वाली है, क्योंकि ईस्ट इंडिया कंपनी को भारत के इतिहास में विदेशी शोषण और लंबे समय तक शासन करने का प्रतीक माना जाता है। उनके इस बयान के बाद राजनीतिक circles में भी चर्चा तेज हो गई है।

यह भी पढ़ें: एमपी की चौथी वर्ल्ड हेरिटेज साइट बनेगी ये जगह: भगवान राम और आल्हा ऊदल से खास कनेक्शन

विद्यार्थियों को पन्नालाल शाक्य ने दी ये सलाह

रोजगार मेले में आए विद्यार्थियों से कहा कि "कंपनियां नौकरी दे रही हैं, लेकिन क्या हम काम करने के लिए तैयार हैं? इस पर विचार करना चाहिए। हम अक्सर पैंट-शर्ट पहनकर घूमते हैं, यह सोचते हुए कि हमें बिना मेहनत किए कुछ अच्छा मिल जाएगा। नौकरी लगते ही हमें बंगला, कार, अच्छी जीवनसाथी और अच्छा बैंक बैलेंस मिल जाएगा। लेकिन ये सारी उम्मीदें कैसे पूरी होंगी, यह बताओ? यह बहुत मुश्किल है। एक रुपया ही एक लाख रुपए का बीज है। अगर हम इसे समझ लें, तो हमें कोई परेशानी नहीं होगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें:गुजरात की केमिकल फैक्ट्री में गैस रिसाव: हादसे में पांच लोगों की मौत, ग्वालियर-चंबल के तीन युवकों की मौत

MP Samachar bjp mla panna lal shakya panna lal shakya panna lal shakya news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें