Women’s empowerment: यूएन वीमन इंडिया और नोकिया ने प्रदेश सरकार के साथ साझेदारी कर ‘मेंटरिंग वूमेन, एम्पॉवरिंग फ्यूचर्स (MWEF)’ कार्यक्रम की शुरुआत की है। इसका उद्देश्य युवा महिला एवं छात्राओं को आवश्यक व्यावसायिक कौशल प्रदान करना है, ताकि वे बेहतर ढंग से प्रशिक्षित हो कर तकनीकी उद्योग के क्षेत्र में बेहतर कैरियर बना सकें। इसका उद्देश्य कार्यशालाओं और मेंटरशिप कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाना है जिससे वे आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनकर देश के विकास में सहयोगी बने।
स्किल सीखने से लेकर इंटरव्यू की तैयारी भी कराएंगे
वर्ष 2024 में, मध्य प्रदेश के 12 जनजाति बहुल जिलों में ‘WeSTEM’ कार्यक्रम के तहत एक पहल शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (STEM) के क्षेत्र में महिलाओं को सशक्त बनाना है। यह कार्यक्रम उन युवा महिलाओं को समर्थन और मार्गदर्शन प्रदान करने पर केंद्रित होगा। जो पहले से ही उच्च शिक्षा या व्यावसायिक STEM शिक्षा पाठ्यक्रमों में पढ़ाई कर रही हैं। छात्राओं को विभिन्न कौशलों जैसे कि रिज़्यूमे बनाना, इंटरव्यू की तैयारी, कॅरियर चॉइस, डिजिटल स्किल, कंपनी में काम करना, व्यक्तिगत ब्रांडिंग, नेतृत्व और अन्य सॉफ्ट स्किल्स पर कार्यशाला की जाएंगी
नोकिया की टीम 100 छात्राओं को दी जाएगी ट्रेनिंग
अगले तीन महीनों में 100 छात्राओं के लिए समूह मार्गदर्शन सत्र आयोजित किए जायेंगे। नोकिया की 20 महिला लीडर्स ने प्रतिभाशाली छात्राओं के मार्गदर्शन के लिए स्वेच्छा से मेंटर बनने का निर्णय लिया है। नियमित चेक-इन और प्रतिक्रिया सत्र से यह सुनिश्चित किया जायेगा कि मेंटरशिप कार्यक्रम का अधिकाधिक लाभ छात्राओं को मिल सकेंगे।
यह भी पढ़ें: Teachers Day पर छात्रा की शिक्षा मंत्री से शिकायत: शिक्षक कराते हैं नकल, भविष्य से हो रहा खिलवाड़
यूएन वीमन और नोकिया के साथ साझेदारी के साथ हुआ कार्यक्रम
कार्यक्रम की निदेशक, कौशल विकास हर्षिका सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम युवा महिलाओं में आत्मविश्वास का निर्माण करने और उन्हें STEM क्षेत्र में उनके कौशल को उन्नत करने के लिए एक सहयोगी वातावरण बनाने के बारे में है। यूएन वीमन और नोकिया की साझेदारी का उद्देश्य महिलाओं की ऑनलाइन दुनिया में भागीदारी को बढ़ाना है, और यह कार्यक्रम वर्ष 2024 में विभिन्न देशों में लागू किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Baby Name: भगवान गणेश के नाम पर रखना चाहते हैं बेटे का नाम, यहां देखें Latest बेबी नेम लिस्ट