IND vs SL 1st ODI: भारत और श्रीलंका (India Vs Sri Lanka) के बीच वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में विराट और रोहित की पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने 67 रन से बाजी मार ली। इसी के साथ सीरीज में भारतीय टीम ने 1-0 से बढ़त बना ली है। इस मैच में भारतीय टीम में अपनी पक्की जगह पाने के लिए मेहनत कर रहे तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने शानदार गेंदबाजी की। वहीं पहले वनडे में मलिक ने अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए भारत के लिए सबसे तेज गेंद फेंकी। भारत के उभरते तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने मैच में सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।
भारत के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने मंगलवार को गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में 156 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करके मानो आग ही लगा दी। मलिक ने सबसे तेज भारतीय तेज गेंदबाज बनने के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा है। तेज गेंदबाज ने पारी का 14वां ओवर में सबसे तेज गेंद फेंकी।
जसप्रीत बुमराह के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सबसे मलिक तेज भारतीय गेंदबाज बन गए। जम्मू में जन्मे तेज गेंदबाज ने सबसे तेज भारतीय गेंदबाज होने का टैग हासिल करने के लिए बुमराह के 153.36 किलोमीटर प्रति घंटे के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। वहीं अंत में बताते चलें कि मोहम्मद शमी सबसे तेज गेंद फेंकने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने अपनी रफ्तार 153.3 किलोमीटर प्रति घंटे तक बढ़ाई, जबकि नवदीप सैनी स्पीड गन पर 152.85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चौथे स्थान पर हैं।