Umesh Pal Murder : प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी विजय चौधरी उर्फ उम्मान को पुलिस ने मुठभेड़ मार गिराया गया है। विजय चौधरी पर यूपी पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। यूपी पुलिस के अनुसार मुठभेड़ प्रयागराज के कौंधियारा में हुई है। यूपी पुलिस का कहना है कि इस हत्याकांड में शामिल किसी भी आरोपी बख्शा नहीं जाएगा। सबको कानून के हवाले कराया जाएगा। वही पुलिस ने विजय के धर्म परिवर्तन को लेकर कहा है कि मामले की जांच की जा रही है।
विजय की पत्नी ने बताया फर्जी एनकाउंटर
उमेश हत्याकांड में शामिल दूसरा आरोपी विजय चौधरी उर्फ उस्मान की पत्नी सुहानी ने एनकाउंटर को फर्जी बताया है। सुहानी ने कहा है कि उसका पति रात भर घर पर ही था। वो सुबह 7 बजे घर से निकले थे, पुलिस ने उन्हें कैसे पकड़ा, मुझे नहीं पता। सुहानी ने आगे कहा कि एनकाउंटर के बाद पुलिस का कहना है कि उस्मान नाम भी काल्पनिक है। जिस दिन उमेश पाल की हत्या हुई थी उस दिन वह घर पर ही थे। मेरा पति अपराधी नहीं है। पुलिस ने उसके पति का फर्जी एनकाउंटर किया है। वही बहन मनीषा ने भी पुलिस के इनकाउंटर को गलत बताया है। वही विजय के पिता का कहना है कि विजय ड्राइवर था। वह घूरपुर में गाड़ी चलाता था। यह एनकाउंटर पूरी तरह फर्जी है।
वियज ने कराया था धर्मपरिवर्तन?
उमेश हत्याकांड की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्याकांड के दो आरोपियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। पुलिस ने एनकाउंटर में मारे गए आरोपी का नाम विजय चौधरी उर्फ उस्मान बताया है। पुलिस का कहना है कि अतीक की दुनिया में शामिल होने के बाद उसका धर्मपरिवर्तन कराया गया था और उसे उस्मान नाम दिया गया था। पुलिस का दावा है कि उमेश पाल की हत्या में विजय ही शूटर था। पुलिस ने उस पर 50 हजार का इनाम रखा था। इससे पहले पुलिस ने अरबाज नाम के एक बदमाश को मार गिराया था।
अस्मान से असलहा बरामद
पुलिस का कहना है कि हत्याकांड के दिन जब उमेश पाल अपनी कार से उतर रहे थे उसी दौरान उस्मान ने ही उमेश पाल को गोली मारी थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 10 दिन बाद नाम उजागर किए थे, लेकिन सोमवार को प्रयागराज के कौंधियारा थाना क्षेत्र में पुलिस और क्राइम ब्रांच से मुठभेड़ में मारे जाने के बाद ही विजय चौधरी उर्फ उस्मान का नाम सामने आया। खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि उस्मान से पुलिस ने आत्मसमर्पण करने को कहा था लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसकी जवाबी कार्रवाई में उस्मान मारा गया। पुलिस का कहना है कि उस्मान के पास से असलहा बरामद हुआ है।
आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में विजय चौधरी उर्फ उम्मान ने ही सबसे पहली गोली चलाई थी। इसके बाद अन्य आरोपियों ने गोलीबारी शुरू की और देश बम से भी हमला किया गया। प्रयागराज पुलिस ने धूमनगंज की इस वारदात के बाद अतीक अहमद के बेटे असद, अरमान, गुलाम, गुड्डू और साबिर पर 2.50 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।