Advertisment

Umesh Pal Murder Case New CCTV: वारदात के 20 दिन बाद सामने आया नया वीडियो ! गली में भागते दिखे उमेश, जानें खबर

उमेश पाल हत्याकांड में बड़ा अपडेट सामने आया है जहां पर घटना के 20 दिन के बाद वारदात के दौरान का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है।

author-image
Bansal News
Umesh Pal Murder Case New CCTV: वारदात के 20 दिन बाद सामने आया नया वीडियो ! गली में भागते दिखे उमेश, जानें खबर

प्रयागराज।Umesh Pal Murder Case New CCTV उत्तरप्रदेश के चर्चित मामले उमेश पाल हत्याकांड में बड़ा अपडेट सामने आया है जहां पर घटना के 20 दिन के बाद वारदात के दौरान का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। इसमें गोली लगने के बाद उमेश गली में भागते नजर आ रहे है।

Advertisment

जानिए सीसीटीवी में क्या आया नजर

आपको बताते चलें कि, यह वायरल सीसीटीवी में 32 सेकंड का बताया जा रहा है जिसमें यह फुटेज उमेश के घर की गली में हुए शूटआउट का है। इसमें गोली लगने के बाद उमेश गली में भागते नजर आ रहे है। तभी पीछे से आकर शूटर गुलाम मोहम्मद उन्हें पकड़ लेता है। गर्दन पकड़कर उमेश को झुका देता है, जिसमें गोली लगने के बावजूद उमेश उससे भिड़ जाते हैं। उसके चंगुल से खुद को छुड़ाकर भागने लगते हैं। तभी पीछे से अतीक अहमद का बेटा असद उमेश की पीठ पर दो फायर कर देता है। यहां पर मेश अपने भाई के घर के अंदर घुस जाते हैं। उनका गनर भी गली से उमेश के घर की तरफ भागता है। तभी पीछे से झोले में बम लिए शूटर गुड्‌डू मुस्लिम आता है। वह बम सिपाही पर फेंक देता है। बम फटने के बाद CCTV बंद हो जाता है।

[video width="490" height="270" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Video-2023-03-16-at-12.02.16.mp4"][/video]

आरोपी अशरफ की पत्नी का आरोप

इस मामले में इधऱ जेल में बंद आरोपी अशरफ की पत्नी का बयान सामने आया है जिसमें जैनब फातिमा ने आरोप लगाया है कि उसका भाई बरेली में जरूर रहता था और अशरफ की देखभाल करता था। लेकिन उसका उमेश पाल हत्याकांड से उसका कोई संबंध नहीं है। फातिमा ने आरोप लगाया है कि पुलिस सद्दाम के दोस्तों को भी पकड़ कर ले गई है और उन्हें परेशान कर रही है। इसके अलावा अशरफ की पत्नी ने कहा है कि उमेश पाल हत्याकांड में हमारे परिवार का कोई हाथ नहीं है। उन्होंने कहा है कि प्रयागराज में कोई भी कांड होता है तो इन लोगों का नाम जोड़ दिया जाता है। अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा ने कहा है कि फुटेज में जिस व्यक्ति को असद बताया जा रहा है। वह भी असद नहीं है, क्योंकि असद के बड़े-बड़े बाल हैं।

Advertisment

atique ahmed atique ahmed encounter atique ahmed family atique ahmed latest news atique ahmed news atique ahmed news today atique ahmed prayagraj atique ahmed son news umesh pal murder atique ahmed up police on atique ahmed
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें