Advertisment

Umesh Pal Murder Case : हत्याकांड मामले में CBI ने मांगी पूरी रिपोर्ट ! मुठभेड़ में मारा गया आरोपी अरबाज

अब सीबीआई की एंट्री हो गई है जिसमें CBI ने स्पेशल क्राइम ब्रांच से मामले से जुड़ी पूरी रिपोर्ट मांगी है. पूर्व में अतीक के खिलाफ दर्ज 2 मुकदमों की जांच रिपोर्ट शामिल है।

author-image
Bansal News
Umesh Pal Murder Case : हत्याकांड मामले में CBI ने मांगी पूरी रिपोर्ट ! मुठभेड़ में मारा गया आरोपी अरबाज

Umesh Pal Murder Case : इन दिनों चर्चा में प्रयागराज का उमेश पाल और सरकारी गनर हत्याकांड मामले की जांच जारी है वहीं पर मामले में आगे की जांच के लिए अब सीबीआई की एंट्री हो गई है जिसमें CBI ने स्पेशल क्राइम ब्रांच से मामले से जुड़ी पूरी रिपोर्ट मांगी है. पूर्व में अतीक के खिलाफ दर्ज 2 मुकदमों की जांच रिपोर्ट शामिल है।

Advertisment

सोमवार मारा गया था आरोपी अरबाज

आपको बताते चलें कि, बीते दिन सोमवार को हत्याकांड से जुड़ा आरोपी अरबाज को मुठभेड़ में मार गिराया था. बताया जा रहा है कि, यह कांड एक सोची समझी साजिश है जिसे इलाहाबाद विश्वविद्यालय में रची गई थी. पुलिस ने यह खुलासा साजिशकर्ता सदाकत के गिरफ्तारी के बाद किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ओरोपी गुलाम ने माफिया से संपर्क करके शूटर बुलाए थे। मामले में माना जा रहा है कि, गुलाम माफिया अतीक के बेटे का बहुत करीबी है. पुलिस ने ईटन बिरयानी दुकान के संचालक व गुलाम की पत्नी और भाई को भी हिरासत में लिया है।

2005 की मौत का लिया बदला

आपको बताते चलें कि, इलाहाबाद पश्चिमी के बसपा विधायक रहे राजू पाल की 25 जनवरी 2005 को सुलेमसराय में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. मामले में पूर्व सांसद अतीक अहमद व उनके छोटे भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ समेत अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। जिस मामले में मुख्य गवाह पर उमेश पाल मौजूद थे जिसे मार गिराने के लिए साजिश रची थी। यहां पर घटना वाले दिन प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में शुक्रवार शाम को बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल पर शाम करीब 4.30 बजे घर के ठीक बाहर हमला हुआ. चार से पांच हमलावरों ने गोली और बम से हमला किया।

murder case bsp mla raju pal murder case main witness of the umesh pal murder case mla raju pal murder case prayagraj murder case prayagraj murder case update pryagraj murder case raju pal murder case raju pal murder case update prayagraj mass murder case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें