Advertisment

Umesh Pal Murder Case: हत्याकांड का आरोपी उस्मान मुठभेड़ में हुआ ढेर ! 24 फरवरी को चलाई थी पहली गोली

उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी विजय उर्फ उस्मान प्रयागराज पुलिस के साथ मुठभेड़ में सोमवार तड़के मारा गया।

author-image
Bansal News
Umesh Pal Murder Case: हत्याकांड का आरोपी उस्मान मुठभेड़ में हुआ ढेर ! 24 फरवरी को चलाई थी पहली गोली

प्रयागराज। Umesh Pal Murder Case  उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी विजय उर्फ उस्मान प्रयागराज पुलिस के साथ मुठभेड़ में सोमवार तड़के मारा गया। बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या के अहम गवाह उमेश पाल पर 24 फरवरी को पहली गोली उस्मान ने चलाई थी।

Advertisment

अधिकारी ने की पुष्टि

धूमनगंज थाना प्रभारी राजेश कुमार मौर्य ने उस्मान के मुठभेड़ में मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि तड़के करीब पांच-साढ़े पांच बजे कौंधियारा थाना क्षेत्र में विजय उर्फ उस्मान पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। उन्होंने बताया कि उस्मान उमेश पाल और अन्य दो पुलिसकर्मियों को गोली मारने की घटना में शामिल था और उमेश पर पहली गोली उस्मान ने ही चलाई थी। इससे पूर्व, 27 फरवरी को उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी अरबाज धूमनगंज थाना क्षेत्र में नेहरू पार्क के जंगल में पुलिस के साथ एक मुठभेड़ में मारा गया था। इस मुठभेड़ में धूमनगंज थाना प्रभारी राजेश मौर्य घायल हो गए थे।

जानें क्या है पूरा मामला

उल्लेखनीय है कि 24 फरवरी को धूमनगंज थाना क्षेत्र में उमेश पाल और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह पूरी घटना आसपास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी जिसकी मदद से ज्यादातर शूटर की पहचान हो गई है। उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने घटना के अगले दिन धूमनगंज थाने में पूर्व सांसद अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, अतीक के दो बेटों, अतीक के साथी गुड्डू मुस्लिम और गुलाम एवं नौ अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

Advertisment
umesh pal murder mla raju pal murder case prayagraj murder case prayagraj murder case update pryagraj murder case raju pal murder case raju pal murder case update rajupal murder case witness umesh pal umesh pal umesh pal guner dead umesh pal hatyakand umesh pal murder case umesh pal shot dead prayagraj umesh pal murder umesh pal murder update umesh pal prayagraj umesh pal prayagraj news umesh pal case umesh pal murder case update umesh pal news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें