Advertisment

Umesh Pal Hatyakand : उलझती जा रही उमेश पाल हत्याकांड की गुत्थी, अतीक गैंग के तार तलाश रही यूपी पुलिस

Umesh Pal Hatyakand : उलझती जा रही उमेश पाल हत्याकांड की गुत्थी, अतीक गैंग के तार तलाश रही यूपी पुलिस Umesh Pal Hatyakand: The mystery of Umesh Pal murder case is getting complicated, UP police is looking for the strings of Atik gang sm

author-image
Bansal News
Umesh Pal Hatyakand : उलझती जा रही उमेश पाल हत्याकांड की गुत्थी, अतीक गैंग के तार तलाश रही यूपी पुलिस

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश पुलिस एक ऐसी वारदात को सुलझाने में लगी है , जो सुलझने की वजह और उलझती ही जा रही है। हम बात कर रहे हैं उमेश पाल हत्याकांड कि जो कि नेशनल से इंटरनेशनल बन चुका है। उत्तर प्रदेश पुलिस के एक दर्जन से ज्यादा आईपीएस और पीपीएस अफसर की डेढ़ सौ से भी ज्यादा पुलिसकर्मी दो देशों में कातिलों की तलाश करने में लगे हुए हैं।

Advertisment

यूपी पुलिस और STF की टीम इस मर्डर की गुत्थी को सुलझाने में लगे हुए हैं। हर शूटर की तलाश में 3 डेडिकेटेड टीम लगी हुई है। जिसके चलते 100 से ज्यादा जगह पर अब तक छापेमारी की जा चुकी है लेकिन इस मर्डर के आरोपी अभी तक पुलिस की पहुंच से दूर है।

प्रयागराज में हुआ हत्याकांड इन देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। यूपी पुलिस इस हत्याकांड में ऐसी उलझती जा रही है कि वह अतीक अहमद के गिरोह के तार कहां-कहां तक फैले है। इस बात का पता लगा पाने में यूपी पुलिस अब तक नाकाम रही है। इस कत्ल के मामलों के सुलझाने के लिए यूपी पुलिस ने मुखबिरों के बड़े-बड़े नेटवर्क से लेकर इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस तक की मदद अब तक ले चुकी है।

वारदात में शामिल शूटर के चेहरे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए थे फिर भी पुलिस इनको पकड़ने में असफल रही है। 24 फरवरी से लेकर आज तक इस मामले में पुलिस कोई नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड को अब दो हफ्ते यानी पखवाड़े भर का वक्त गुजर चुका है, लेकिन यूपी पुलिस के हाथ अब भी खाली ही नजर आ रहे हैं।

Advertisment

इन राज्यों में हो रही छापेमारी

अब पुलिस के लिए पांच आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना कितनी बड़ी चुनौती है, इसका अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते है कि पुलिस पांच राज्यों में इनकी धर-पकड़ के लिए अभियान चला रही है। पुलिस ने इन मुल्जिमों तक पहुंचने के लिए अपने मुखबिरों की अब तक की सबसे बड़ी टीम झोंक रखी है, जिन्हें इनके बारे में कोई जानकारी मिलते ही खबर करने को कहा गया है। लेकिन फिर भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली है।

अतीक की पत्नी का वीडियो हुआ था वायरल

उमेश पाल हत्याकांड में बमबाजी कर अहम भूमिका निभाने वाले गुड्डू मुस्लिम की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। लेकिन पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है टीम ने बाहुबली अतीक अहमद के गुर्गे बली पंडित को हिरासत में लिया है। बता दें कि बली पंडित का एक वीडियो माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के साथ वायरल हुआ था। जो वीडियो वायरल हो रहा है वो हत्याकांड से पांच दिन पहले के बताया जा रहा है।

UP POLICE stf gujarat गुजरात prayagraj Nepal नेपाल यूपी पुलिस accused absconding search operation जुर्म connection umesh pal murder case Atiq Ahmed gang crime प्रयागराज अतीक अहमद गैंग आरोपी फरार उमेश पाल हत्याकांड एसटीएफ कनेक्शन तलाशी अभियान
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें