Advertisment

Umesh Pal Hatyakand : यूपी पुलिस की हिट लिस्ट में अब अतीक के ये पांच गुर्गे

Umesh Pal Hatyakand : यूपी पुलिस की हिट लिस्ट में अब अतीक के ये पांच गुर्गे Umesh Pal Hatyakand: Now these five henchmen of Atiq are in the hit list of UP Police sm

author-image
Bansal News
Umesh Pal Hatyakand : यूपी पुलिस की हिट लिस्ट में अब अतीक के ये पांच गुर्गे

Umesh Pal Hatyakand : प्रयागराज के बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड को आधे महीने से भी ज्यादा समय हो गया है , लेकिन यूपी पुलिस और एसटीएफ की टीमों की पूरी कोशिशों के बाद भी पुलिस शूटरों को पकड़ने में अब तक कामयाब नहीं हो पाई है। यूपी पुलिस भले ही शूटरों का न पकड़ पाई हो लेकिन अब अतीक अहमद गैंग के 5 गुर्गे जरूर पुलिस की हिट लिस्ट तैयार कर ली है।

Advertisment

इस लिस्ट में सद, अरमान, गुलाम, गुड्डू और साबिर के नाम है। इनको पकड़ने के लिए पुलिस ने इनाम राशि को भी बड़ा दिया है। प्रयागराज और लखनऊ से लेकर नेपाल तक पुलिस और एसटीएफ की 22 टीमें शूटरों की तलाश में खाक छान रही है। पुलिस को जहां से भी कोई भी छोटा सा सुराग मिलता है वहां लगातार छापेमारी पुलिस कर रही है। दिन - रात छापेमारी करने के बाद भी पुलिस शूटरों का पता नहीं लगा पाई है।

इनाम की राशि भी बढ़ाई

पुलिस और एएसटीएफ की टीमें लगातार ही असफल हो रही है। इसको देखते हुए इन पांच आरोपियों को पकड़ने के लिए इनाम की राशि ढाई लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख कर दी है। आरोपियों में असद पुत्र अतीक अहमद निवासी चकिया, अरमान पुत्र समीम निवासी एमजी मार्ग, गुलाम पुत्र मकसूदन निवासी मेंहदौरी, गुड्डू मुस्लिम पुत्र शरीफ निवासी लाला की सराय और साबिर पुत्र नसीर निवासी मरियाडीह के नाम है।

Prayagraj News Prayagraj News in Hindi prayagraj news today umesh pal umesh pal hatyakand umesh pal murder case umesh pal prayagraj umesh pal case umesh pal news ateek ahmad ateek ahmad news ateek ahmad son prayagraj shootout umesh pal hatyakand prayagraj umesh pal hatyakand video umesh pal kaun hai umesh pal latest news umesh pal shooter umesh pal wikipedia ateeq ahmad son asad ahmed
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें