Advertisment

Umesh Pal Hatyakand : अशरफ का साला सद्दाम पुलिस के लिए बना मुसीबत, ट्विटर पर है सक्रिय

Umesh Pal Hatyakand : अशरफ का साला सद्दाम पुलिस के लिए बना मुसीबत, ट्विटर पर है सक्रिय Umesh Pal Hatyakand: Ashraf's brother-in-law Saddam creates trouble for the police, is active on Twitter sm

author-image
Bansal News
Umesh Pal Hatyakand : अशरफ का साला सद्दाम पुलिस के लिए बना मुसीबत,  ट्विटर पर है सक्रिय

बरेली। बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस के सामने अब एक और मुसीबत सामने आई है। बरेली जिला जेल में बंद पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ के साले सद्दाम की तलाश पुलिस लगातार ही कर रही है ,लेकिन उसका ट्विटर अकाउंट एक्टिव होने से पुलिस की चिंता बढ़ गई है। उसका ट्विटर अकाउंट एक दिन पहले तक सक्रिय रहा है। इस अकाउंट से वह प्रयागराज पुलिस, डीजीपी समेत मुंबई पुलिस के कई अधिकारियों को फॉलो कर उनकी गतिविधियों की जानकारी ले रहा है।

Advertisment

फिर हुआ अकाउंट एक्टिव

उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अशरफ की मदद के आरोप में सद्दाम पहले भी जेल जा चुका है। हालाकिं प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने उसके भाई के घर पर बुलडोजर चलवा चुकी है। इस एक्शन का भी विरोध उसने अपने ट्विटर अकाउंट से किया था। बीच में अकाउंट एक साल तक निष्क्रिय रहा था लेकिन अब उसका अकाउंट फिर से एक्टिवेट होने से पुलिस परेशान है।

ट्विटर पर लिखी ये बात

पुलिस को सबसे बड़ी परेशानी ये है कि वह ट्विटर के माध्यम से सहयता मांग रहा है। उसने ट्वीट में लिखा है कि भाई हमारे साथ भी बहुत गलत हो रहा है और साथ की जरूरत है। 15 मार्च को अशरफ की पत्नी का मीडिया से बात करते हुए एक वीडियो भी इस अकाउंट से रिट्वीट किया गया था, जिसमें उसने पति अशरफ को बेगुनाह बताया था। अब पुलिस इस बात की जानकारी जुटाने में लग गई है कि अकाउंट कहां से एक्टिव है और इसे कौन चला रहा है।

UP News Bareilly news Bareilly Hindi Samachar Bareilly News in Hindi Latest Bareilly News in Hindi umesh pal murder case atique ahmed ashraf bareilly jail saddam umesh pal murder news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें