Advertisment

Umaria Nala Accident: उमरिया में दर्दनाक हादसा, उफनते नाले में बहे 3 बच्चे बहे, डूबने से भाई-बहन की मौत, एक को बचाया

मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में दुर्गा झांकी देखकर लौट रहे तीन बच्चे नाले के तेज बहाव में बह गए। हादसे में भाई-बहन की डूबकर मौत हो गई, जबकि एक बच्चा बच गया। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है।

author-image
Vikram Jain
Umaria Nala Accident: उमरिया में दर्दनाक हादसा, उफनते नाले में बहे 3 बच्चे बहे, डूबने से भाई-बहन की मौत, एक को बचाया

हाइलाइट्स

  • उमरिया में उफनते नाले में बहने से दो बच्चों की मौत।
  • झांकी देखकर लौट रहे थे बच्चे, अचानक हुई बारिश।
  • बिलासपुर पुलिस चौकी के छीरपानी गांव में हादसा।
Advertisment

Umaria Nala Accident 2 Children Death: मध्यप्रदेश के उमरिया में बड़ा हादसा हो गया। यहां दुर्गा पंडाल से झांकी देखकर लौट रहे तीन मासूम बच्चे उफनते नाले में बह गए। नाले के तेज बहाव की चपेट में बहे भाई-बहन की डुबने से मौत हो गई। तीसरे बच्चे को किसी तरह बचा लिया गया। हादसे के बाद गांव में मातम पसरा है।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1972716674349404457

दुर्गा पंडाल में झांकी देखने गए थे बच्चे

यह दुखद हादसा उमरिया जिले के बिलासपुर पुलिस चौकी के छीरपानी गांव में हुआ। बताया जा रहा है। सोमवार को गांव के तीन बच्चे दीपिका सिंह (7 वर्ष), अंकुश सिंह (5 वर्ष) और किशन सिंह (10 वर्ष) दुर्गा प्रतिमाओं की झांकी देखकर घर लौट रहे थे। घर लौटते समय अचानक बारिश हुई, जब तीनों बच्चे कोल्हाइन नाले को पार कर रहे थे, इस दौरान नाले में तेज बहाव आ गया और तीनों उसकी चपेट में आकर बह गए। दीपिका और अंकुश तेज बहाव में बहकर चल गए। वहीं किशन सिंह को बचा लिया गया। फिर वह घर पहुंचा और परिजनों को हादसे की सूचना दी।

2 बच्चों की डूबने से मौत, एक को बचाया

भाई-बहन के उफनते नाले में बहने की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों और ग्रामीणों ने भागे-भागे मौके पर पहुंचे और नाले में खोजबीन शुरू की। कुछ ही देर बाद, हादसे के स्थान से लगभग आधा किलोमीटर दूर दोनों बच्चों के शव बरामद हुए। स्थानीय पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है, जो मंगलवार को किया जाएगा।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें...Ratlam Garba Pandal Accident: गरबा पंडाल के गेट में फैला करंट, बच्चे की मौत, परिजनों का फूटा गुस्सा, 5 आयोजकों पर FIR

बच्चों की मौत से घर में पसरा मातम

बिलासपुर पुलिस चौकी प्रभारी सत्यदेव यादव ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतकों की पहचान 7 साल की दीपिका सिंह और 5 साल के अंकुश सिंह के रूप में हुई है। पुलिस आगे की जांच कर रही है। वहीं हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया है। परिवार वालों का रो-रोकर बुला हाल है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Advertisment
MP news madhya pradesh news umaria news Umaria Nala Accident Children Drowned in Umaria Umaria Nala hadsa Durga Puja Kids Accident Umaria Chheerpani Village Incident Kids Died in Stream Umaria Heavy Rain Brother and sister died due to drowning in drain
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें