Advertisment

Umar Akmal: अब पाकिस्तान छोड़कर अमेरिका में लीग क्रिकेट खेलता दिखेगा यह क्रिकेटर, जानिए पूरा मामला

Umar Akmal: अब पाकिस्तान छोड़कर अमेरिका में लीग क्रिकेट खेलता दिखेगा यह क्रिकेटर, जानिए पूरा मामला

author-image
Bansal News
Umar Akmal: अब पाकिस्तान छोड़कर अमेरिका में लीग क्रिकेट खेलता दिखेगा यह क्रिकेटर, जानिए पूरा मामला

कराची। पाकिस्तान के विवादास्पद क्रिकेटर उमर अकमल ने अमेरिका में लीग क्रिकेट खेलने के लिये देश छोड़ दिया है। कमल पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के तहत प्रतिबंध लगा था जो हाल में समाप्त हुआ। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार इस 31 वर्षीय क्रिकेटर ने नार्दर्न क्रिकेट कैलिफोर्निया एसोसिएशन के साथ अल्पकालिक अनुबंध किया है लेकिन उन्होंने इसे भविष्य में आगे बढ़ाने का विकल्प खुला रखा जिससे उनके पाकिस्तान क्रिकेट के साथ रिश्ते समाप्त हो जाएंगे।

Advertisment

अकमल ने इस सत्र में पीसीबी क्रिकेट एसोसिएशन टी20 टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था जिसमें उन्होंने सेंट्रल पंजाब सेकंड इलेवन की तरफ से 0, 14, 7, 16 और 29 रन की पारियां खेली थी। इसके बाद ही उन्होंने कैलिफोर्निया जाने का फैसला किया। कायदे आजम ट्राफी 20 अक्टूबर से शुरू होगी और यह स्पष्ट नहीं है कि अकमल इस शीर्ष घरेलू टूर्नामेंट में खेलने के लिये वापसी करेगा या नहीं। वेबसाइट ने दावा किया है कि अकमल की वापसी का क्रिकेट समुदाय में स्वागत नहीं किया गया था और उन्हें नेशनल टी20 कप के लिये नहीं चुना गया था।

hindi news cricket news in hindi क्रिकेट cricket news Hindi cricket news latest cricket news लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज Cricket News in Hindi हिंदी क्रिकेट न्यूज pakistan cricket board Pakistan cricket team pcb Live Cricket California Zalmi Cricket In USA Kamran Akmal Northern Cricket California Association Pakistan Cricketers Umar Akmal उमर अकमल कामरान अकमल क्रिकेट न्यूज हिंदी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पीसीबी लाइव क्रिकेट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें