Advertisment

MP Congress Vote Chori: कांग्रेस बोली- एमपी में 8-9% वोट की चोरी हुई, सिंघार का आरोप- चुनाव में 16 लाख वोटों की हेरफेर

MP Congress Vote Chori: राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया है। इस पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने 2023 के विधानसभा चुनाव में करीब 16 लाख वोटों का हेरफेर करने का आरोप लगाया है।

author-image
BP Shrivastava
MP Congress Vote Chori

MP Congress Vote Chori

MP Congress Vote Chori: लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का मुद्दा उठाने के बाद एमपी में भी चुनाव आयोग पर सवाल उठाए जा रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने 2023 के विधानसभा चुनाव में करीब 16 लाख वोटों का हेरफेर करने का आरोप लगाया है। उनके आरोपों पर आयोग ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं आयोग की वेबसाइट बंद पड़ी है और अंडर मेंटेनेंस दिर्शा रही है।

Advertisment

भोपाल में सिंघार ने कहा, हमने मध्य प्रदेश के बारे में चीजें समझी कि किस तरह से वोट चोरी कर फर्जी जनादेश लेकर बीजेपी ने सरकार बनाई। इसमें चुनाव आयोग ने किस तरह से बीजेपी की सरकार बनाने में अपनी भूमिका निभाई।
चुनावी साल 2023 में मध्य प्रदेश में 34 लाख से अधिक नाम जोड़े गए। अंतिम दो महीनों में हर दिन 26 हजार वोट जोड़े गए। कुल मिलाकर 16 लाख वोट जोड़े गए। 2018 के चुनाव में भाजपा को कांग्रेस से 1% से ज्यादा वोट मिले थे। लेकिन 2023 में यह बढ़कर 8-9% हो गया। उन्होंने यह आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में लगभग 8-9% वोट की चोरी हुई।

publive-image

ये मतदाता सूचियां देने में ही गड़बड़ है

नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने कहा, चुनाव आयोग का कहना है कि हम पारदर्शिता बनाए रखते हैं। सभी पार्टियां हमारी स्टेकहोल्डर होती हैं। हर चुनाव में हम सभी राजनीतिक दलों को मतदाता सूची प्रदान करते हैं। कौन सी सूचियां दी जाती हैं और कौन सी नहीं दी जातीं। कैसे वोट बढ़ाए या घटाए जाते हैं। ये मतदाता सूचियां देने में ही गड़बड़ है।

सिंघार बोले- दो महीने में बढ़े थे 16 लाख वोटर

सिंघार ने मध्य प्रदेश में मतदाता सूची में गड़बड़ियों के उदाहरण पेश किए। सिंघार ने कहा- 2023 के विधानसभा चुनाव में दो महीने में ही लगभग 16 लाख वोटर बढ़ गए थे। चुनाव आयोग ने 9 जून 2023 को छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, मिजोरम और राजस्थान के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों को एक पत्र जारी किया।

Advertisment

समें आयोग ने आदेश दिया कि मतदाता सूची में 30 जून के बाद जो वोटर हटाए, बढ़ाए गए वो लिस्ट चुनाव आयोग ने नहीं दी। आयोग ने साफ लिखा था कि ये लिस्ट न तो वेबसाइट पर डाली जाए और न ही किसी को दी जाए।

publive-image

RTI में आयोग ने बताया- डिजिटल डेटा नहीं रखते

सिंघार ने बताया- मप्र के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने 2 दिसंबर 2022 को एक आदेश जारी किया कि साढ़े आठ लाख फर्जी वोटर हटाए जाएंगे। लेकिन, जब आरटीआई में जानकारी मांगी गई तो आयोग ने कहा, हम डिजिटल डेटा नहीं रखते। जबकि आयोग के नियम-32 में साफ लिखा है कि आयोग को तीन साल तक डेटा रखना चाहिए। यह आयोग की दूसरी गलती है।

publive-image

[caption id="attachment_880248" align="alignnone" width="919"]publive-image नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने 27 विधानसभा सीटों की डिटेल पेश की, जहां कांग्रेस कम अंतर से हारी।[/caption]

Advertisment

वोटर बढ़े इसलिए 27 सीटें कांग्रेस हारी

सिंघार ने कहा- मप्र में कई सीटें हैं। मैंने 25-26 सीटें देखी हैं, जहां दो महीनों में 7 से 10 हजार तक वोटर बढ़ गए। विधानसभा के उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों को ये लिस्ट नहीं दी गई। जहां हार-जीत का अंतर 5 हजार वोटों का था, वहां 11 हजार वोट बढ़ गए। इस वजह से लगभग 27 सीटों पर कांग्रेस के कैंडिडेट्स बहुत कम अंतर से चुनाव हार गए।

ये भी पढ़ें:  Archana missing case : कॉल डिटेल से मिली पहली लिंक, आरक्षक ने ही कराया अर्चना का ट्रेन टिकट

बीजेपी ने कहा- 2 साल बाद कांग्रेस जागी

सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, चुनाव के 2 साल बाद कांग्रेस जाग गई है और तथ्यहीन झूठे आरोप लगा रही है। नेता प्रतिपक्ष जी बिना किसी आंकड़े और तथ्य के बातें कर रहे हैं। वोट चोरी जैसी बातें करके लोकतंत्र को कमजोर करना ठीक नहीं है। कुंभकरण भी 6 महीने में जाग जाता है। ये कांग्रेस के नेता 20 महीने बाद, जब सरकार बन गई, दौड़ पड़े और चले गए।

Advertisment

Indore Girls Fight Video: बाल खींचे, फिर सड़क पर पटका… बीच चौराहे पर भिड़ीं लड़कियां, हेलमेट को लेकर हुआ जमकर विवाद

Indore Girls Fight video

Indore Girls Fight video: सड़क पर दो लड़कियां एक-दूसरे के बाल पकड़ रही हैं, कान मरोड़ रही हैं… फिर अचानक एक लड़की कुश्ती का दांव चलती है और दूसरी को जमीन पर पटखनी दे देती है। पास ही दोनों की गाड़ियां पड़ी हैं, जो जमीन पर गिरी हुई हैं। दोनों की हाथापाई छुड़ाने एक शख्स आता है फिर दूसरा और फिर कई लोग आकर दोनों को छुड़ाने की कोशिश करते नजर आते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

MP Assembly elections 2023 MP Congress Vote Chori Rahul Gandhi voter list issue Umang Singhar allegations voter fraud Madhya Pradesh Election Commission controversy BJP vs Congress MP
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें