/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/delhi-23.jpg)
UMANG APP: डिजिटल सेवा का दायरा जहां पर बढ़ने लगा है वहीं पर अब सारी दुनिया ही मोबाइल पर समा गई है ऐसे में सरकारी सुविधाओं के लिए आपको वही पुराने दफ्तरों और बैंको के चक्कर लगाने से छुटकारा मिलता है तो वही पर चुटकियों में काम आसान हो जाते है। ऐसे में आपके लिए भारत सरकार ने ई-गवर्नेंस को बढ़ावा देने के इरादे से उमंग ऐप (UMANG App) को लॉन्च किया है जो 2017 से अब तक प्रभावी है। जिसके जरिए घर बैठे सरकारी योजनाओं और सेवाओं का फायदा आपको पहुंचता है।
क्या मिलती है इस ऐप से सुविधाएं
अब इस ऐप में मिलने वाली सुविधाओं की बात कर ली जाए तो, इस उमंग ऐप में आधार सेवा, डिजिलॉकर, आयुष्मान भारत योजना, भारत बिल पे, भारत गैस, MKISAN, CBSE, AICTE, AKPS, CHILDLINE 1098, EPFO जैसी कई सुविधाएं मिलती है जिसमें हाल ही में और सेवाएं जुड़ गई है, आधार वेरीफाई,आधार एनरोलमेंट और अपडेट से जुड़े रिक्वेस्ट का स्टेटस भी कर सकते हैं चेक, आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर और ईमेल को वेरीफाई कर सकते हैं, इस सर्विस के अंडर नागरिकों को आधार नंबर या एनरोलमेंट आईडी पता करने की सुविधा दी जाती है। ये सुविधाएं आम तौर पर 19 राज्यों के 76 विभाग की 380 सेवाएं मौजूद हैं।
जानें कितना खास है ऐप
इस ऐप में डिजिटल तो सब मौजूद है जैसे -
1- जिसमें कई सरकारी सुविधाओं के लिए एक मंच दिया है जिसमें एक ही स्थान पर आपको कई सेवाओं का फायदा या काम मिल जाता है।
2- यह भारत सरकार द्वारा तैयार सुरक्षित ऐप माना जाता है।
3- ऐप को देश के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले लोगों के लिए इजी टू यूज बनाने के लिए मल्टीलैंग्वेज में लाया गया है।
जुड़ गई नई सुविधाएं
आपको बताते चलें कि, उमंग ऐप ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी कि उमंग ऐप पर अब माई आधार सेक्शन के अंडर सिटीजन-सेंट्रिक नई सुविधाओं को जोड़ा गया है जिसके लिए अपडेट किया है, इनका फायदा उठाने के लिए आप उमंग ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, इसके लिए आप अपने मोबाइल नंबर से 97183-97183 नंबर पर मिस्डकॉल भी दे सकते हैं। आधार को उमंग ऐप से जोड़ते हुए अब उमंग एंप पर ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री, बायोमेट्रिक्स को लॉक या अनलॉक करना, आधार को डाउनलोड करना, ऑफलाइन ई-केवाईसी, वर्चुअल आईडी जेनरेट करना, पेमेंट हिस्ट्री, नामांकन और अपडेट स्टेटस की जांच करना, ईआईडी/आधार संख्या प्राप्त करना, आधार वेरिफाई करना और ईमेल/मोबाइल नंबर सत्यापित करना. ये सभी सर्विस का फायदा आप इस ऐप पर उठा सकते हैं।
आधार का सत्यापन जरूरी
यहां पर आप उमंग ऐप को पहले डाउनलोड कर लीजिए, जिसके बाद आपको माई आधार पर क्लिक करना होगा. यहां आप आधार लिंक कर सकते हैं. आधार नंबर कैप्चा कोड भर कर otp सेंड कर दें. और इसे वेरीफाई करें. इस तरह आपका आधार उमंग ऐप से लिंक हो जाएगा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें