Advertisment

उमाभारती का हल्ला बोल, शराबबंदी के लिए निकालेंगी पथ संचलन

उमाभारती का हल्ला बोल, शराबबंदी के लिए निकालेंगी पथ संचलन Umabharti attack will take out path movement for prohibition vkj

author-image
deepak
उमाभारती का हल्ला बोल, शराबबंदी के लिए निकालेंगी पथ संचलन

मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और बीजेपी की फायरब्रांड नेता उमा भारती ने कहा है कि शराबबंदी के मुद्दे पर 2 अक्टूबर को सरकार द्वारा आयोजित जन जागररूकता अभियान में वह भी शामिल होंगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा है कि लेकिन इसके समानंतर उनके आंदोलन का कार्यक्रम भी होगा, ताकि शराबबंदी का यह अभियान स्वतंत्र रूप से चलता रहे।

Advertisment

उमा भारती ने बीते बुधवारा को एक साथ कई ट्वीट किए है। ट्वीट के माध्यम से उमा भारती ने कहा कि शराब और नशे के खिलाफ लक्ष्य पाने तक हम अपना धर्म युद्ध जारी रखेंगे। गांधी जी के सपनों का भारत शराब और नशा से मुक्त भारत है। मध्यप्रदेश के केंन्द्र में होने से यह नाभिकीय केंन्द्र है, यहां हुए संकल्पों से सारा देश प्रभावित होगा। इसलिए हमे अपने अभियान के दृढ़ निश्चय से विचलित नहीं होना है। उमा ने संकल्प जताते हुए यह भी बताया कि राम, गंगा और तिरंगा के लिए मैने अपनी जान की बाजी भी लगाई, उसी तरह इस संकल्प के प्रति भी मैं दृढ़ हूं।

publive-image

बता दे कि उमा भारती 2 अक्टूबर को कर्फ्यू वाली माता मंदिर एवं काली मंदिर में आरती, नीलम पार्क तक पथ संचलन निकाला जाएगा, इसके बाद नीलम पार्क से मिंटो हाल के लिए रवानगी और गांधी प्रतिमा पर शराब और नशा के खिलाफ 2 मिनट का मौन रखा जाएगा। इसके बाद वह दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में शासकीय कार्यक्रम में शामिल होंगी।

Uma Bharti former CM Uma Bharti BJP Leader Uma Bharti Uma Bharti News Uma Bharti statement uma bharati uma bharti (politician) uma bharti hindi news uma bharti in hindi uma bharti interview uma bharti latest news uma bharti news today uma bharti ram mandir uma bharti speech uma bharti exclusive uma bharti exclusive interview uma bharti live uma bharti om gyanvapi masjid uma bharti on gyanvapi uma bharti on liquor ban Uma bharti viral video
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें