मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती 11 अप्रैल को रायसेन के सोमेश्वर धाम पहुंची हैं। और यहां पहुंचकर उमा ने रायसेन के किले स्थित मंदिर के बाहर से ही अभिषेक किया है। उमा ने मंदिर का ताला खुलवाने को कहा है। इस परिस्थिति को देखकर प्रशासन ने यहां पर काफी पुलिसबल तैनात किया है। कलेक्टर, एसपी, डीआईजी समेत बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद हैं। आपको बता दें इस मंदिर के गेट पर दो ताले लगे हुए हैं। जिन्हे खुलवाने की मांग उमा प्रशासन से कर रहीं हैं।
उमा ने मीडिया से बातचीत में क्या कहा
हम ताला नहीं तोड़ते। आगे बढ़ो, जोर से बोलो और राम जन्मभूमि का ताला खोलो, ये नारा था। ताला तोड़ो नारा नहीं था। ये ताला बहुत छोटा है। मेरे भी एक घूंसे से टूट जाएगा। हम मर्यादा में रहे हैं। हम मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के वंशज हैं। इसलिए अयोध्या में भी यही नारा चला। राधेश्याम वशिष्ठ जी ने बहुत बड़ा आंदोलन किया। हिंदू महासभा के फलस्वरूप यहां बहुत बड़ा उत्सव हुआ। यहां ताला खुला और पूजा शुरू हुई। अब मैं चाहती हूं कि हमें बहुत जल्दी ये अवसर मिले, केंद्रीय पुरातत्व विभाग से राज्य पुरातत्व विभाग संपर्क करे और यहां के प्रशासन को यहां के तालों को खोलने का अधिकार मिले। फिलहाल ये अधिकार अभी प्रशासन के पास नहीं है। मेरा ये संताप ऐसे दूर नहीं हो सकता, इसलिए मैं आज से अन्न का त्याग कर रही हूं, जब तक ताला नहीं खुलेगा उमा ने अन्न जल त्यागा
अपनी मांग पूरी न होने तक उमा ने कहा कि मैं अन्न का त्याग करती हूं।