Advertisment

Uma Bharti : शराबबंदी के बाद उमा भारती का अगला कदम, लगाएंगी आदालत

Uma Bharti : शराबबंदी के बाद उमा भारती का अगला कदम, लगाएंगी आदालत Uma Bharti will now organize cow court in Uttar Pradesh vkj

author-image
deepak
Uma Bharti : शराबबंदी के बाद उमा भारती का अगला कदम, लगाएंगी आदालत

Uma Bharti : मध्यप्रदेश में शराब बंदी को लेकर बीजे कई महीनों से अपना विरोध जता रही उमा भारती ने अब उत्तरप्रदेश की ओर रूख कर लिया है। उमा भारती अब एमपी के बाद यूपी कें मऊरानीपुर जिले में जाएंगी। इस बात की जानकारी खुद उमा भारती ने ट्वीट करके दी है। उन्होंने लिखा है कि अब हमारी पहली गऊ अदालत मऊरानीपुर के पास स्थित केदारेश्वर महादेव के पास 10 से 15 फरवरी के बीच में लगेगी।

Advertisment

जानकारी के अनुसार उमा भारती 10 फरवरी से उत्तरप्रदेश के झांसी जिले की मऊरानीपुर तहसील के रौनी गांव के पास पहाड़ी पर बने केदारेश्वर महादेव मंदिर में गऊ अदालत लगाएंगी। उमा भारती ने एक के बाद एक कई ​ट्विट किए है। उन्होंने लिखा है कि मैं तो रात में ही 9.45 बजे ओरछा पहुंच गई। मंदिर बंद होने ही वाला था कि मुझे रामराजा सरकार के दर्शन हो गए। आसपास गाएं थीं। बहुत रात हो चुकी थी। बहुत सारी बेसहारा गाएं हमेशा की तरह मौजूद थीं, यहां ठंड बहुत थी, मैंने उन्हें इसलिए इतनी ठंड में बांधने का कष्ट देना उचित नहीं समझा। कल सुबह अपने इसी शराब मुक्ति अभियान का एक प्रकार से दूसरा अध्याय प्रारंभ किया। अब हमारी पहली गऊ अदालत मऊरानीपुर के पास स्थित केदारेश्वर महादेव के पास 10 से 15 फरवरी के बीच लगेगी। इसमें हमारा किसानों एवं समस्त समाज से निवेदन होगा कि 'शराब छोड़ो, दूध पियो', 'गऊ का पालन करो'।

आपको बता दें कि उमा भारती मध्यप्रदेश की नई शराब नीति में अपने सुझाव शामिल करने की मांग कर रही हैं। उमा लगातार बीजेपी पर भी बयानबाजी कर रही है। बीते दिनों वह भोपाल की एक शराब दुकान के सामने एक मंदिर पर धरना देकर बैठ गई थी।

Advertisment
supreme court Uma Bharti former CM Uma Bharti CBI court BJP Leader Uma Bharti Uma Bharti News Uma Bharti statement uma bharati uma bharti (politician) uma bharti hindi news uma bharti interview uma bharti latest news uma bharti news today uma bharti exclusive uma bharti live lucknow court supreme court on babri masjid Uma Bharti cow court uma bharti latest video uma bharti on hindu uma bharti threw cow dung uma bharti threw cow dung at the liquor shop uma bharti trial
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें