Advertisment

Uma Bharti: उमा भारती ने जताई चुनाव लड़ने की इच्छा, पूर्व सीएम ने कहा- ट्वीट की एक-एक बात सत्य

Madhya Pradesh Ex-CM Uma Bharti Update; बीते दिन मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी को कटघरे में खड़ा कर दिया था। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए गए पोस्ट को लेकर भारती ने कहा, मैंने जो ट्वीट किए उसकी एक-एक बात सत्य

author-image
BP Shrivastava
Uma Bharti Rahul Singh Lodhi

Uma Bharti Rahul Singh Lodhi

हाइलाइट्स

  • उमा भारती ने दो दिन पहले पार्टी पर साधा था निशाना
  • अब कॉन्फ्रेंस कर जताई चुनाव लड़ने की इच्छा
  • कहा- अभी 63 साल की, 15 साल राजनीति में सक्रिय रहूंगी
Advertisment

Uma Bharti Update Rahul Singh Lodhi BJP Ticket Case: बीते दिन अपने भतीजे राहुल लोधी को टिकट देने को लेकर पूर्व सीएम उमा भारती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक भावुक पोस्ट किया था। जिसे लेकर शुक्रवार, 18 जुलाई को उन्होंने मीडिया से बातचीत की। उन्न्होंने कहा कि कल मैंने जो ट्वीट किए थे उसमें एक-एक बात सत्य है। जैसे जल-तरंग अल-अलग नहीं होते, वैसे ही में भी पार्टी से अलग नहीं हो सकती।

यहां बता दें, मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी को कटघरे में खड़ा कर दिया था। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए गए एक भावुक पोस्ट में उन्होंने बीजेपी द्वारा उनके भतीजे राहुल लोधी को टिकट देना, पार्टी की मजबूरी बताया और कहा कि यह उनके परिवार पर कोई एहसान नहीं था।

उमा भारती ने जताई चुनाव लड़ने की इच्छा

पूर्व सीएम उमा भारती ने चुनाव लड़ने की जताई इच्छा है। उन्होंने कहा कि 'अभी मैं 63 साल की हुई हूं।' 10-15 साल राजनीति में सक्रिय रहूंगी। हो सकता है आगे चुनाव लड़ूं।

Advertisment

उमा भारती ने कहा कि अटल जी और आडवाणी जी के साथ काम किया है। पूर्व सीएम ने कहा, लोग मुझे 75 साल का समझते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है मैं अभी छोटी हूं।

उमा भारती ने X पर किए थे भावुक पोस्ट

publive-image

‘मेरी वहज से परिवार ने सहा अत्याचार’

publive-image

खबर अपडेट हो रही है....

Uma Bharti press conference Uma Bharti Update Rahul Singh Lodhi BJP Ticket Case mp bjp hindi-news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें