Advertisment

Uma Bharti Tweet: उमा ने की डॉ सुब्रमण्यम स्वामी की तारीफ,राजमाता, अटल और आडवाणी को बताया अपना नेता

author-image
Bansal News
पाक के कबूलनामे पर उमा भारती का बयान, कहा-अब भारत सरकार  उठाएगी उचित कदम

भोपाल। पूर्व सीएम उमाभारती Uma Bharti Tweet  ने ट्विटर पर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी की जमकर तारीफ कीण्ण्ण्ण्उमाभारती ने ट्विटर में ऐसा कुछ लिखा है कि जिसके कई मायने निकाले जा रहे हैं। उमा भारती ने लिखा है कि कलयुग की त्रासदी है कि कौए खीर खा रहे हैं और हंस मोती की जगह दाना चुग रहे हैं। उमाभारती ने लिखा कि मैंने हमेशा डॉ सुब्रमण्यम स्वामी को अपना हीरो एवं आदर्श माना।

Advertisment

लालकृष्ण आडवाणी को अपना नेता बताया

डॉ स्वामी भारत की राजनीति के सर्वाधिक बुद्धिमान, भारतीय अर्थ नीति की गहरी समझ एवं एक बहुत ही भव्य एलिगेंट हिंदू हैं। उमा भारती ने जहां सुब्रमण्यम स्वामी को अपना हीरो और आदर्श बताया तो राजमाता सिंधिया, अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी को अपना नेता बताया।

Advertisment

उमा जी बीजेपी की बहादुर नेता
उमा भारती ने ये ट्वीट सुब्रमण्यम स्वामी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए किए और जिस दिन बजट पेश हुआ उसी दिन किए, जिसमें उन्होंने स्वामी को भारतीय अर्थ नीति की गहरी समझ वाला बताया। ऐसे में विपक्ष को इस मसले पर निशाना साधने का मौका मिल गया। दूसरी तरफ सुब्रमण्यम स्वामी ने भी उमा भारती की इस तारीफ पर लिखा कि उमा जी बीजेपी की बहादुर नेता है। उन्होंने जो तारीफ की वो सोने के बराबर है। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर उनका योगदान बड़ा है।

Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi Uma Bharti former CM Uma Bharti BJP Leader Uma Bharti Former Union Minister Uma Bharti Uma Bharti Tweet
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें