Uma Bharti Press Conference: राजधानी भोपाल में मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस पर निशाना साधा। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस गंगा भी नहा ले तो भी कुछ नहीं हो सकता। मैं चेकपोस्ट घोटाले में सीएम मोहन यदद की तारीफ करना चाहूंगी कि सरकार इस घोटाले की जांच कर रही है।
‘सौरभ शर्मा सिर्फ केंचुआ’
उमा भारती ने कहा कि सौरभ शर्मा तो सिर्फ केंचुआ है, अजगर का अभी सामने आना बाकी है। जैसे-जैसे गड्ढा खुदेगा अजगर का भी पता चल जाएगा। मैं मोहन जी से कहूंगी जांच करते जाओ, गड्डा खोद ही दिया है, केंचुआ निकाल लिया है, खोदते जाओ अजगर निकल आएगा। मैंने 2004 में बोला था चेक पोस्ट को गुजरात पैटर्न पर लाया जाए। अकेले सिपाही के पास से करोड़ों रुपये सामने आ रहे हैं। चेक पोस्ट का मामला व्यापमं से बड़ा लग रहा है।
शराबबंदी पर बोलीं उमा भारती
उमा भारती ने कहा कि मेरा सपना है कि मध्यप्रदेश में पूर्ण रूप शराबबंदी हो मुख्यमंत्री ने 17 शहरों में शराब पर प्रतिबन्ध की पूर्ण तैयारी कर ली है। चेक पोस्ट के रेवेन्यू से पूर्ण शराबबंदी हो सकती है। जिस दुकान के सामने खुले में शराब पी जा रही उसका लाइसेंस खत्म किया जाना चाहिए।
केन बेतवा परियोजना को लेकर सीएम की तारीफ
पूर्व सीएम उमा भारती ने कहा कि केन बेतवा परियोजना के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव की तारीफ करना चाहूंगी। ये परियोजना दुनिया की पहली इंटरलिंकिंग परियोजना होगी जो कि अटल जी का सपना थी। ये योजना 8 साल में पूरी हो जाएगी। मैं सीएम मोहन यादव की हिम्मत की दाद दूंगी। ये परियोजना दो नदी को जोड़कर तीसरी नदी का निर्माण करेगी। सीएम मोहन यादव को कुछ मामलों में गुरुतुल्य मानती हूं। बहुत सरल, सहनशील व्यक्ति हैं।
जीतू पटवारी के बयान का भी किया पलटवार
कॉन्फ्रेंस में उमा भारती ने जीतू पटवारी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कांग्रेस अगर गंगा भी नहा ले तब भी कांग्रेस का कुछ नहीं हो सकता। भारत का बंटवारा भुलाया नहीं जा सकता। 84 के दंगे देश नहीं भूल सकता। कांग्रेस का अत्याचार दलित नहीं भूल सकते। एक समानता के लिए देश में एक कानून होना चाहिए। दो कानून से अलग-अलग आभास होता है।
ये खबर भी पढ़ें: MP की इन जगहों पर अब नहीं मिलेगी शराब !
गंगा अपवित्र नहीं होने वाली
उमा भारती ने कुंभ को लेकर कहा कि हर्षा रिछारिया, मोनालिसा, आईआईटी बाबा से गंगा अपवित्र नहीं होने वाली। इन लोगों से आई हैव नो प्रॉब्लम। इनको आने दीजिए। इनको नहीं रोकिए। सोशल दुनिया को मैं आज भगवान मानती हूं। पहले मेरी भी बात नहीं पहुंच पाती थी। अब सोशल मीडिया से मेरी बात भी आने लगी है।
आगे उन्होंने कहा बीजेपी में चौथी पंक्ति वाला मुख्यमंत्री बन गया। बीजेपी नेताओं के मनमुटाव पर उमा भारती ने कहा कि कोई भी मण्डल कमंडल स्थाई न समझे। पार्टी कहती है कि मण्डल कमंडल उठाओ। राजस्थान में चौथी पंक्ति वाला मुख्यमंत्री बन गया। मप्र संगठन का स्टेट है। मप्र और कर्नाटक आदर्श संगठनात्मक राज्य है।
MP वेयरहाउस संचालकों ने दी चेतावनी: 2 साल से नहीं हुआ किराए का भुगतान, पेमेंट न होने पर नहीं करेंगे गेहूं का भंडारण
MP Warehouse Payments: मध्यप्रदेश के वेयरहाउस संचालकों सरकार को चेतवनी दी है कि यदि उनके बकाए किराए का भुगतान नहीं किया गया तो वे गेहूं का भंडारण नहीं करेंगे। गुरुवार को मध्यप्रदेश वेयरहाउस ऑनर्स एसोसएिशन ने प्रदेश के सभी जिलों में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…