/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Uma-Bharti-press-conference-2-cows-to-ladli-behna-gou-samvardhan-sankalp-hindi-news.webp)
हाइलाइट्स
MP की पूर्व सीएम उमा भारती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
उमा भारती करेंगी गौ संवर्धन संकल्प सभा
लाड़ली बहनों को 2-2 गाय देने का दिया सुझाव
Uma Bharti Ladli Behna 2 Cow: मध्यप्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती ने गौ संवर्धन संकल्प सभा को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उमा भारती ने कहा कि 29 अक्टूबर को विराट गौ संवर्धन संकल्प सभा करेंगे। पूर्व सीएम ने ये भी कहा कि प्रदेश की लाड़ली बहनों को 2-2 गाय दी जाएं ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें।
'गौ पर वापस लौटे ये खुशी की बात'
पूर्व सीएम उमा भारती ने कहा कि गौ पर हम वापस लौटे हैं जो खुशी की बात है। किसान गौ संवर्धन करे। जब किसान गौपालन करेगा तब गौ बचेगी। गौ और गंगा को हम एक साथ जोड़ सकते हैं।
गौ संवर्धन संकल्प सभा
29 अक्टूबर को गोपाष्टमी पर माता बेटी बाई सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से गौ संवर्धन संकल्प सभा का आयोजन होगा। पूर्व सीएम उमा भारती ने बताया कि मप्र में गौ संवर्धन की प्रचुर संभावनाएं हैं, आवश्यकता सिर्फ दृढ़ इच्छा शक्ति की है। माता बेटी बाई सोशल वेलफेयर फाउंडेशन इस दिशा में समस्याओं को बताएगा और सुझाव देगा।
गौ संवर्धन अभियान में क्या-क्या होगा ?
डेढ़ साल तक चलेगा अभियान
नए गोचर बनाए जाएंगे
ग्राम पंचायतों से सहयोग लिया जाएगा
किसानों को जोड़ा जाएगा
'जिले में हो एक गौशाला'
मप्र की पूर्व सीएम उमा भारती ने कहा कि जिले में एक गौशाला होनी चाहिए। गांव-गांव में नहीं। गल्फ कंट्री वाले गौ पालन के लिए प्रकोष्ठ बना रहे, हमें भी वैसा ही करना पड़ेगा।
ये खबर भी पढ़ें:अगर फोन में दिख रहे हैं ये साइन, तो समझें हैक हो गया है आपका मोबाइल, तुरंत करें चेक
लोकसभा चुनाव लड़ेंगी उमा भारती !
पूर्व सीएम उमा भारती ने कहा कि पार्टी कहेगी तो चुनाव लड़ूंगी। मैं 2029 का चुनाव झांसी से ही लडूंगी। मेरी इच्छा लोकसभा चुनाव लड़ने की ही है। पार्टी कहेगी तो मना नहीं करूंगी, मैं राजनीति में हाशिए पर नहीं हूं।
Ujjain Mahakal Mandir: महाकाल मंदिर में पुजारी और संत भिड़े, गर्भगृह में हुई गाली-गलौज और हाथापाई
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/0ZOhvffH-nkjoj-10.webp)
Ujjain Priest Saint Fight: उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में बुधवार सुबह एक गंभीर विवाद सामने आया। मंदिर के गर्भगृह में संत और पुजारी के बीच धक्का-मुक्की और गाली-गलौज की घटना हुई। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को देख लेने की धमकी तक दे डाली। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें