भोपाल। Uma Bharti On Reservation: पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, ‘’कोई माई का लाल आरक्षण खत्म नहीं कर सकता।‘’
उमा ने कहा कि OBC वर्ग को सरकारी नौकरी में 27% आरक्षण मिलना चाहिए। लेकिन एससी, एसटी के लोग चाहेंगे तो आरक्षण खत्म हो सकता है।
उन्होने अगें कहा कि गरीब सवर्ण को भी 10% आरक्षण दिया जाना चाहिए। पिछड़ी जाति की महिलाओं को आरक्षण दिए बिना बिल लागू नहीं हो सकता है।
गौ रक्षा संकल्प कार्यक्रम में हुई शामिल
बता दें कि पूर्व सीएम उमा भारती भोपाल में आयोजित गौ रक्षा संकल्प कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थी। इसी दौरान उन्होने आरक्षण को लेकर यह बयान दिया है।
उमा ने चुनाव लड़ने की जताई इच्छा
वहीं इस दौरान पूर्व सीएम उमा भारती ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताते हुए कहा, ‘’90 साल की उम्र में भी चुनाव लड़ने का बोलेंं तो लड़ूंगी।’’ उन्होने कहा कि मेरी उम्र यशोधरा, वसुंधरा, कैलाश विजयवर्गीय से कम है।
ये भी पढ़ें:
MP Bhopal Matro: भोपाल में कल होगा मेट्रो का फाइनल ट्रायल, इस ट्रेक पर CM दिखाएंगे हरी झंडी
MP News, Uma Bharti On Reservation, Uma Bharti ka Bayan, SC, ST Reservation, Bhopal News, Bansal News