मध्यप्रदेश में शराब मुक्ति एवं नशा मुक्ति को लेकर पूर्व सीएम उमा भारती ने एक्शन मोड पर आ गई है। भाजपा नेत्री उमा भारती ने शराब दुकानों के खिलाफ अपना अभियान शुरू कर दिया है। हाल ही में उमा भारती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में उमा भारती अपने समर्थकों के साथ भोपाल के भेल स्थित एक शराब दुकान पर पहुंची। जहां उनके समर्थकों और खुद उमा भारती ने शराब दुकान पर पथराव किया। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि उमा भारती खुद एक शराब पर पत्थर फैकती नजर आ रही है।
बता दें कि इससे पहले उमा भारती ने तरावली गुनगा में एक दुकान के सामने पहुंचकर धावा बोला था इस दौरान कई भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। उमा भारती से मीडिया ने पूछा की उनके इस अभियान में सीएम शिवराज शामिल होंगे या नहीं इस पर उन्होंने कहा था कि यह सवाल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जरूर पूछना की उमा के शराब मुक्ति अभियान में शामिल होंगे कि नहीं। उमा ने यह भी कहा था कि पहले तो सिगरेट के पैकेट की भांति शराब पीने के नुकसान को अंकित करते हुए शराब की दुकान के सामने होल्डिंग लगना चाहिए और शराब की दुकान शराब नीति के तहत जहां भी नागरिकों द्वारा आपत्ति उठाई जाती है तो वहां की शराब दुकान शीघ्र ही हटना चाहिए। मैं इस बारे में शासन से आगे चर्चा करूंगी और बात को आगे बढ़ाने का प्रयास भी करूंगी।