Advertisment

Uma Bharti Rally: भोपाल में उमा भारती का शक्ति प्रदर्शन, गौ संरक्षण अभियान और 2029 लोकसभा चुनाव की घोषणा

Madhya Pradesh BJP Senior Leader Bharti Bhopal Rally Update: भोपाल के अयोध्या नगर दशहरा मैदान में गौ संरक्षण अभियान के तहत उमा भारती ने एक शक्ति प्रदर्शन किया।

author-image
sanjay warude
Uma Bharti Rally

Uma Bharti Rally

Madhya Pradesh BJP Senior Leader Bharti Bhopal Rally Update: भोपाल के अयोध्या नगर दशहरा मैदान में गौ संरक्षण अभियान के तहत उमा भारती ने एक शक्ति प्रदर्शन किया।

Advertisment

उमा भारती ने मंच से घोषणा करते हुए कहा कि उमा भारती ने बीते दिनों ही लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी। गौ संवर्धन संकल्प सभा के मंच से उमा भारती ने पुनः ऐलान किया है कि वह 2029 का लोकसभा चुनाव जरूर लड़ेंगी। उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ना टाला है, बंद नहीं किया है। एक बार फिर झांसी से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई। इस अवसर पर आयोजित सभा में हजारों की तादाद में लोग जुटे। सभा में लोधी समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए, इनमें संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र लोधी और पूर्व मंत्री दीपक जोशी जैसे प्रमुख नेता शामिल हैं।

4 नवंबर से चलाया जाएगा गंगा का अभियान 

उमा भारती ने कहा कि जब तक देश में गौ संवर्धन नहीं होगा और गंगा निर्मल नहीं होगी, तब तक राम का काम अधूरा है। 4 नवंबर से प्रयागराज में गंगा का अभियान चलाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गौ-गंगा संवर्धन का काम अपने हाथों से पूरा करने की अपील की है। राम का काम अब गौ संवर्धन अभियान पर केंद्रित है। गाय सेकुलरिज्म (धर्मनिरपेक्षता) के चक्कर में नहीं बच पा रही है, क्योंकि गाय की बात रखने पर मुसलमानों के नाराज होने का डर रहता है।

[caption id="attachment_922471" align="alignnone" width="1198"]Uma Bharti Rally भोपाल के अयोध्या नगर दशहरा मैदान में गौ संरक्षण अभियान सभा में लोधी समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।[/caption]

Advertisment

लाड़ली बहनों को दी जाए एक-एक गाय

गंगा और गौ संवर्धन का काम चलता रहेगा और इसमें आम जनता को अपना योगदान देना होगा। उन्होंने सुझाव दिया कि लाड़ली बहनों को एक-एक गाय दी जाए। शहरों में कुत्ता-बिल्ली रखने की इजाजत है, लेकिन गाय रखने की नहीं।

हाईवे पर फेंसिंग, बंजर जमीन पर चारागाह

उन्होंने सुझाव दिया कि हाईवे रोड पर फेंसिंग होनी चाहिए और पीछे चारागाह बनाए जाने चाहिए ताकि गायें सड़क पर न आएं। बंजर जमीन पर नए गोचर (चारागाह) भी बनाए जाने चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें: Katni BJP Leader Murder Case: बीजेपी नेता को गोली मारने वाले 2 आरोपी का शॉर्ट एनकाउंटर, TI और हेड कॉन्स्टेबल लाइन अटैच

Advertisment

शराब दुकानें पूरी तरह खत्म करने की मांग

उमा भारती ने कहा कि प्रदेश में शराबबंदी की लड़ाई लड़ी, जिसके के बाद नई शराब नीति बनी और प्रदेश से अहाते खत्म हुए। नई दुकानें नहीं खुलीं। अब प्रदेश से शराब की दुकानें पूरी तरह खत्म करने की मांग की। महिलाओं से काली बनकर दुकानों को खत्म करने का आह्वान किया।

आजकल 'सेल्फी वाली राजनीति' का दौर है

उन्होंने कहा कि सरकार में रहकर काम करना अधिक प्रभावी होता है। उन्होंने कहा कि वह सांसद होने का अनादर नहीं करतीं। बीजेपी में शामिल होते ही वह गंगा के काम में लग गई थीं। उमा भारती ने बीजेपी के कुछ छोटे नेताओं पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आजकल 'सेल्फी वाली राजनीति' का दौर है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Advertisment

MP Vidhan Sabha Session 2025: मध्यप्रदेश विधानसभा का पांच दिन का शीतकालीन सत्र, 1 दिसंबर से होगी शुरुआत

MP Vidhan Sabha Session 2025

Madhya Pradesh Assembly Winter Session 2025 Schedule Update: मध्यप्रदेश विधानसभा के सचिवालय से आगामी 16वीं विधानसभा के सातवें सत्र की बैठकों की अधिकारिक घोषणा की है। यह सत्र दिसंबर 2025 में आयोजित किया जाएगा। जो कुल पांच दिनों तक चलेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

bhopal news Uma Bharti Uma Bharti Update Uma Bharti Bhopal Rally BJP Gau Sanrakshan Lodhi Samaj Uma Bharti Rally Uma Bharti
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें