Advertisment

उमा भारती ने की शराब पीने वालों से अपील, जानिए क्या कहा

उमा भारती ने की शराब पीने वालों से अपील, जानिए क्या कहा Uma Bharti appeals to drinkers of alcohol to drink cow's milk vkj

author-image
deepak
उमा भारती ने की शराब पीने वालों से अपील, जानिए क्या कहा

Bhopal : बीजेपी की फायरब्रांड नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती बीते कई महीनों से शराबंदी को लेकर मुखर है। आए दिन वह अपनी ही सरकार को घेरती आई है। उमा भारती राजधानी भोपाल की शराब दुकान पर पत्थर और गोबर भी फेंककर तोड़फोड़ भी कर चुकी है। जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए। हाल ही में उमा भारती ने शरा​ब पीने वालों से एक खास अपील की है।

Advertisment

उमा भारती ने शराब पीने वालों से अपील करते हुए कहा है कि वह शराब नहीं बल्कि देसी गाय के दूध का सेवन करें और स्वस्थ्य रहे। बता दें कि उमा भारती ने आज सुबह बैतूल से निकलने से पहले एक बंशी नाम की गाय की पूजा की उसकी आरती उतारी और आशीर्वाद लिया। इसके बाद वह भोपाल के लिए रवाना हो गई।

आपको बता दें कि उमा भारती शिवराज सिंह सरकार के लिए खतरे की घंटी बनती जा रही है। मध्यप्रदेश में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने है ऐसे उमा भारती के बयान बीजेपी सरकार के लिए मुसिबत का सबब बन सकते है। उमा भारती ने बीते दिनों लोधी समाज के एक कार्यक्रम के दौरान एक बयान देते हुए कहा था कि मैं नहीं कहती कि आप भाजपा को ही वोट दो, क्योंकि वो तो मेरा फोटो दिखाकर ही लोधियों से वोट मांगते हैं, लेकिन आप अपनी मर्जी से किसी को भी वोट देने के लिए आज़ाद हैं। उमा भारती के इस बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में उबाल आ गया था।

Uma Bharti former CM Uma Bharti BJP Leader Uma Bharti Uma Bharti News Uma Bharti statement uma bharti on liquor uma bharati uma bharti hindi news uma bharti in hindi uma bharti interview uma bharti latest news uma bharti news today uma bharti ram mandir uma bharti speech uma bharti exclusive uma bharti exclusive interview Uma bharti viral video bjp uma bharti uma bharti bjp uma bharti on bjp uma bharti on pathaan uma bharti video
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें