Advertisment

Ullu-ALTT App Ban In India: प्ले स्टोर से हटाए जाएंगे Ullu और ALTT ऐप! जानें कहां देख सकेंगे कंटेंट?

Ullu-ALTT App Ban In India: भारत सरकार ने अश्लील कंटेंट दिखाने वाले ऐप्स पर बड़ी कार्रवाई करते हुए जल्द Google Play Store और Apple App Store से हटाने का आदेश दिया। इस लिस्ट में Ullu और ALTT जैसे पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स शामिल हैं।

author-image
Ashi sharma
Ullu-ALTT App Ban In India

Ullu-ALTT App Ban In India

Ullu-ALTT App Ban In India: भारत सरकार ने अश्लील कंटेंट दिखाने वाले ऐप्स पर बड़ी कार्रवाई करते हुए जल्द Google Play Store और Apple App Store से हटाने का आदेश दिया। इस लिस्ट में Ullu और ALTT जैसे पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स शामिल हैं। अब लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि इन ऐप्स का कंटेंट आगे कहां देखा जा सकेगा?

Advertisment

क्यों लगाया गया इन ऐप्स पर बैन?

सरकार ने IT एक्ट 2000, आईटी नियम 2021 और सूचना एवं प्रसारण कानूनों (information and broadcasting laws) का हवाला देते हुए इन ऐप्स पर बैन लगाया है।

इन ऐप्स पर अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट दिखाया जा रहा था, जिसे बिना किसी सेंसर या मॉनिटरिंग के जारी किया जा रहा था। यही कारण है कि इन पर कठोर कार्रवाई करते हुए प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से हटाने के निर्देश दिए गए हैं।

क्या पहले से इंस्टॉल ऐप्स चलेंगे?

जो यूजर्स पहले ही अपने मोबाइल में ये ऐप्स इंस्टॉल कर चुके हैं, वे कुछ समय तक इन्हें चला सकते हैं। लेकिन जल्द ही इनका टेक्निकल सपोर्ट बंद हो जाएगा और ऐप्स अपडेट नहीं होंगे। इसके बाद ऐप्स का काम करना बंद हो सकता है।

Advertisment

क्या VPN से एक्सेस हो सकेगा कंटेंट?

टेक्निकली देखा जाए तो कुछ लोग VPN (Virtual Private Network) के जरिए इन ऐप्स की वेबसाइट्स या कंटेंट तक पहुंच सकते हैं। लेकिन साइबर लॉ एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर सरकार ने प्लेटफॉर्म को पूरी तरह ब्लॉक कर दिया है, तो VPN के जरिए एक्सेस करना कानूनन अपराध की श्रेणी में आ सकता है।

यह भी पढे़ंः Trains Cancelled: छत्तीसगढ़ में इस दिन चार ट्रेनें रहेंगी रद्द, यात्रा की योजना बनाने से पहले चेक कर लें ये जरूरी अपडेट

क्या सोशल मीडिया पर दिखेगा इनका कंटेंट?

Instagram, Facebook या Telegram जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इन ऐप्स के शो की हाइलाइट्स जरूर मिल सकती हैं, लेकिन पूरा कंटेंट नहीं मिलेगा। इसके अलावा, ये क्लिप्स भी कई बार कॉपीराइट और डिजिटल लॉ को वॉयलेट करती हैं, जिस पर कार्रवाई की जा सकती है।

Advertisment

कहां मिलेगा कंटेंट?

अभी तक किसी बड़े और वैलिड ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे Netflix, Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar या JioCinema ने ALTT या Ullu के कंटेंट को खरीदने या दिखाने की बात नहीं कही है। ऐसे में इनकी वेब सीरीज और शोज फिलहाल बंद ही रह सकते हैं।

क्या बोली कंपनियां? 

अब तक ALTT और Ullu की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि, यह अनुमान लगाया जा रहा है कि ये कंपनियां अपना कंटेंट किसी दूसरे सर्वर पर शिफ्ट कर सकती हैं या फिर रीब्रांडिंग करके फिर से मार्केट में आ सकती हैं।

यूजर्स के लिए चेतावनी

अगर आप थर्ड पार्टी ऐप्स या VPN के जरिए इन ऐप्स को चलाने की सोच रहे हैं, तो सतर्क हो जाएं। ऐसा करना आपकी डिवाइस की सिक्योरिटी और पर्सनल डेटा को खतरे में डाल सकता है। पहले भी इन ऐप्स में मालवेयर और डेटा लीक जैसी समस्याएं सामने आ चुकी हैं।

Advertisment

यह भी पढे़ंः Amazon Great Freedom Festival Sale 2025: सामने आई Amazon की सेल की डेट, इस तारीख से होगी शुरू, चेक करें डेट

Ullu ऐप अब कहां देखें ALTT ऐप अब कैसे चलाएं VPN से Ullu कैसे चलाएं बैन किए गए वेब सीरीज ऐप Ullu App banned working trick Ullu App alternative Instagram पर Ullu कंटेंट Telegram से Ullu देखना Government banned apps 2025 Desiflix MoodX banned HotX VIP banned app news ALTT Ullu App news in Hindi Ashleelta फैलाने वाले ऐप्स
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें