भोपाल। अगर आप भी 12वीं पास हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। दरअसल उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने कई पदों पर भर्ती को लेकर आवेदन मांगे हैं। यह भर्ती मुख्य रुपए से सब-इंस्पेक्टर, गुलमनायक (पुरुष) (पीएसी) समित कई पदों पर निकली है। इच्छुक अभ्यार्थी इन पदों पर आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो 21 फरवरी 2022 तक जारी रहेगी। अभ्यार्थी इस लिंक https://sssc.uk.gov.in/ पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर निकली भर्ती
जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती कुल 221 पदों पर निकली है। जिसमें गुलमायनक के 89 पद, सब-इंस्पेक्टर के 65 पद, एसआई के 43 पद और फायर ऑफिसर के 24 पद रखे गए हैं।
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन कर रहे अभ्यार्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। वहीं अभ्यार्थी की आयु 21 से 28 वर्ष होना चाहिए।
आवेदन प्रक्रिया
इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक अभ्यार्थी इन पदों पर आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 8 जनवरी से शुरू हो चुकी है जो 21 फरवरी 2022 तक जारी रहेगी।