देहरादून। UKSSSC Paper Leak उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर मामले में एसटीएफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है जहां पर धामपुर से एक जूनियर इंजीनियर ललित राज शर्मा ( Lalit Raj Sharma) की गिरफ़्तारी हुई है। जिसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
इंजीनियर को किया गिरफ्तार
आपको बताते चलें कि, पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने अब उत्तर प्रदेश के धामपुर निवासी जूनियर इंजीनियर ललित शर्मा को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है, बताते चलें कि, पेपर लीक घपलेबाजी में चर्चित हाकम सिंह के साथ उत्तर प्रदेश के नकल माफियाओं के बीच महत्वपूर्ण कड़ी तोड़ने में एसटीएफ को सफलता मिली है. STF इन्वेस्टिगेशन के अनुसार गिरफ्तार जूनियर इंजीनियर ललित शर्मा के धामपुर स्थित फ्लैट पर 25 से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा से पहली रात लीक हुए प्रश्नों पत्रों को सॉल्व किया था। घोटाले में इंजीनियर की बड़ी संलिप्तता पाई गई है।
UKSSSC पेपर लीक मामले में धामपुर से एक जूनियर इंजीनियर ललित राज शर्मा की गिरफ़्तारी हुई है। इस मामले में अब तक 20 लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है। उसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा: अजय सिंह, SSP STF, उत्तराखंड pic.twitter.com/pZbcAZas07
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 19, 2022
20 आरोपी अब तक गिरफ्तार
आपको बताते चलें कि, इस मामले में अब तक उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश निवासी 20 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है वहीं पर इस मामले में जूनियर इंजीनियर ललित शर्मा की गिरफ्तारी के जल्द ही माफिया की गिरफ्तारी हो सकती है।