Advertisment

Volodymyr Zelensky : राजधानी कीव छोड़कर भागे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की!

राजधानी कीव छोड़कर भागे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की! ukrainian president volodymyr zelensky fled from capital kiev vkj

author-image
deepak
Volodymyr Zelensky : राजधानी कीव छोड़कर भागे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की!

Volodymyr Zelensky : यूक्रेन पर रूस का हमला जारी है। आज हमले का तीसरा दिन है। हाल ही में रूसी मीडिया ने दावा करते हुए कहा है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की राजधानी कीव छोड़कर भाग गए हैं। रिपोर्ट में दावा करते हुए बताया है कि जेलेंस्की अपने दल के साथ लविवि में हैं। इससे पहले राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने दावा करते हुए कहा था कि रूसी सेना उनके और उनके परिवार को मारे के लिए पीछे पड़ी हुई है।

Advertisment

बाता दें कि बीते शुक्रवार को राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने अपने एक बयान में कहा था कि वह ऐसे संकट के समय में देश छोड़कर नहीं जाएंगे। वह अपनी आखरी सांस तक देश की रक्षा के लिए लड़ते रहेंगे। जेलेंस्की ने आगे कहा था कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने की कोशिश कर रहे है। लेकिन में अपने देश के साथ खड़ा हूं और रूसी सेना का डट के मुकाबला कर रहा हूं। जेलेंस्की ने अन्य देशों से मदद मांगते हुए कहा था कि यूक्रेन अकेले रूस से लड़ रहा है। हमे हथियारों की जरूरत है। यूक्रेन के विदेश मंत्री ने दावा किया था कि उसे फ्रांस की तरफ से मदद पहुंचाई जा रही है।

कीव पहुंची रूस की सेना

खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि यूके के रक्ष मंत्रालय ने कहा है कि यूक्रेन की राजधानी कीव तक रूस की सेना पहुंच चुकी है। रूसी सेना लगातार कीव की ओर बढ़ती जा रही है। सेना अभी कीव से 30 किमी दूरी पर है। यह भी बता दें कि यूक्रेन ने बीते शुक्रवार को कहा था कि वह रूस के साथ बातचीत करने को तैयार है। वही रूस के विदेश मंत्री ने कहा था कि अगर यूक्रेन की सेना सरेंडर करती है तो बातचीत होगी।

Russia russia ukraine russia ukraine conflict russia ukraine tensions russia ukraine war ukraine ukraine russia war russia ukraine news russia vs ukraine russia war ukraine ukraine crisis ukraine news ukraine russia ukraine russia conflict ukraine war ukraine and russia ukraine russia news russia ukraine crisis news ukraine crisis today latest updates russia vs ukraine war update russia vs ukraine war update live ukraine crisis live news russia attack Russia Ukraine Conflict News live updates Russia Ukraine War Live updates russia war Russia-Ukraine crisis Updates Ukraine News today Volodymyr Zelensky
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें