Advertisment

Ukraine crisis:रूस के खिलाफ अमेरिका का साथ देगा भारत: अमेरिका ने उम्मीद जताई

Ukraine crisis:रूस के खिलाफ अमेरिका का साथ देगा भारत: अमेरिका ने उम्मीद जताई ukraine-crisis-india-will-support-america-against-russia-america-expresses-hop

author-image
Bansal Desk
Ukraine crisis:रूस के खिलाफ अमेरिका का साथ देगा भारत: अमेरिका ने उम्मीद जताई

वाशिंगटन। अमेरिका ने बुधवार को कहा कि भारत नियम आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही अमेरिका ने उम्मीद जताई कि अगर रूस यूक्रेन पर आक्रमण करता है तो भारत अमेरिका का साथ देगा । विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने बताया कि चार देशों (क्वाड) के विदेश मंत्रियों के बीच हाल में मेलबर्न में हुई बैठक में रूस और यूक्रेन के मुद्दे पर चर्चा हुई।

Advertisment

विदेश मंत्री इस बैठक में थे शामिल

भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका के विदेश मंत्री इस बैठक में शामिल हुए थे। प्राइस ने कहा, ‘‘बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि इस मामले के राजनयिक-शांतिपूर्ण समाधान की जरूरत है। क्वाड नियम आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को बनाए रखने का पक्षधर है।’’ प्रवक्ता ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘‘नियम आधारित व्यवस्था हिंद प्रशांत क्षेत्र में समान रूप से लागू होती है, जैसे कि यह यूरोप में है या अन्य कहीं है। हम जानते हैं कि हमारे भारतीय साझेदार नियम आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध है। इस व्यवस्था में अनेक नियम हैं, उनमें से एक यह है कि बल के जरिए सीमाओं का पुनर्निर्धारण नहीं हो सकता।’’ भारत सहित अन्य पड़ोसियों के खिलाफ चीन के आक्रामक रुख का प्रत्यक्ष जिक्र करते हुए उन्होंने कहा,‘‘ बड़े देश छोटे देशों को परेशान नहीं कर सकते। किसी देश के लोग अपनी विदेश नीति, अपने साझेदार, गठबंधन सहयोगी आदि चुनने के हकदार हैं। ये सिद्धांत यूरोप की भांति हिंद प्रशांत क्षेत्र में भी समान रूप से लागू होते हैं।’’

रक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा

प्राइस ने कहा कि अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की, लेकिन उन्होंने इस बात पर कुछ भी बोलने से परहेज किया कि क्या ‘काउंटरिंग अमेरिकाज एडवर्सरीज थ्रू सैंक्शन्स’ मामले पर भी कोई चर्चा हुई या नहीं।

crisis russia ukraine russia ukraine conflict russia ukraine war ukraine russia ukraine news russia vs ukraine ukraine crisis ukraine russia ukraine russia conflict ukraine vs russia Russia-Ukraine Crisis russia ukraine crisis live news russia ukraine crisis news ukraine crisis today latest updates what is russia ukraine crisis china on ukraine crisis Third World War ukraine crisis latest news ukraine crisis news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें