Advertisment

Ukraine crisis: यूक्रेन से उड़ान सेवाएं बढ़ाने पर विचार कर रही है सरकार

Ukraine crisis: यूक्रेन से उड़ान सेवाएं बढ़ाने पर विचार कर रही है सरकार Ukraine crisis: Government considering to increase flight services from Ukraine

author-image
Bansal Desk
Ukraine crisis: यूक्रेन से उड़ान सेवाएं बढ़ाने पर विचार कर रही है सरकार

नई दिल्ली। रूस के साथ तनावपूर्ण स्थिति के मद्देनजर पूर्वी यूरोपीय देश में मौजूद अपने नागरिकों को वहां से निकलने की सुविधा देने के लिए सरकार भारत और यूक्रेन के बीच उड़ान सेवाएं बढ़ाने की संभावनाएं खंगाल रही है।

Advertisment

बातचीत जारी

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारत और यूक्रेन के बीच उड़ानों की संख्या कैसे बढ़ाई जाए इसे लेकर नागर विमानन प्राधिकरण और विभिन्न एयरलाइंस के बीच बातचीत जारी है। यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने मंगलवार को भारतीय नागरिकों, खास तौर से छात्रों को सलाह दी कि वे मौजूदा हालात की अस्थिरता के मद्देनजर अस्थाई रूप से देश (यूक्रेन) छोड़ दें।

गैरजरूरी यात्रा से बचने की सलाह

दूतावास ने भारतीयों को यूक्रेन की किसी भी गैरजरूरी यात्रा से बचने की भी सलाह दी। सूत्रों ने बताया कि भारतीय दूतावास यूक्रेन के घटनाक्रम पर नजर रखे हुए है। सूत्र ने कहा, ‘‘हमें पता है कि इस वक्त यूक्रेन में कई भारतीय छात्र हैं और जिनके परिवार उनके लिए चिंतित हैं, खास तौर से भारत वापसी के लिए उड़ानों की उपलब्धता को लेकर।’’ सूत्रों ने बताया कि कीव स्थित भारतीय दूतावास और दिल्ली में विदेश मंत्रालय में नियंत्रण कक्षों की स्थापना की जा रही है जो यूक्रेन में मौजूद भारतीय नागरिकों और भारत में उनके परिवारों के सवालों का जवाब दे सकें। यूक्रेन की सीमा पर रूसी सैन्य शक्ति के बढ़ने के कारण रूस और नाटो देशों के बीच हालात तनावपूर्ण होने की पृष्ठभूमि में दूतावास ने परामर्श जारी किया है। यूक्रेन पर रूसी हमले की आशंका की पृष्ठभूमि में अपने सहयोगियों की मदद के लिए अमेरिका अतिरिक्त सैन्य टुकड़ी को पूर्वी यूरोप रवाना कर चुका है।

crisis russia ukraine russia ukraine border russia ukraine conflict russia ukraine tensions russia ukraine war ukraine russia ukraine news russia vs ukraine ukraine crisis ukraine news ukraine russia ukraine vs russia Russia-Ukraine Crisis ukraine conflict attack on ukraine flight to ukrain russia ukraine crisis live news russia ukraine crisis news ukraine crisis live ukraine crisis today ukraine crisis today latest updates what is russia ukraine crisis
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें