Advertisment

UK General Election 2024: कीर स्टारमर का मंदिरों के चक्कर लगाना आया काम, दर्ज की शानदार जीत; ऋषि सुनक ने स्वीकार की हार

UK General Election 2024:14 साल बाद ब्रिटेन की सत्ता में एक बार फिर लेबर पार्टी वापसी कर रही है। कीर स्टारमर के नेतृत्व में शानदार जीत दर्ज की

author-image
aman sharma
UK General Election 2024: कीर स्टारमर का मंदिरों के चक्कर लगाना आया काम, दर्ज की शानदार जीत; ऋषि सुनक ने स्वीकार की हार

UK General Election 2024: ब्रिटेन में लेबर पार्टी करीब 14 साल बाद सत्ता में वापसी कर रही है। लेबर पार्टी की जीत के नायक उनके सीनियर नेता और प्रधानमंत्री पद के दावेदार कीर स्टारमर हैं। ब्रिटेन चुनाव में भारतीय मूल के ऋषि सुनक को सत्ता से बाहर करने वाले 61 वर्षीय कीर स्टारमर पेशे से वकील हैं।

Advertisment

https://TWITTER.com/Keir_Starmer/status/1809088307365642258

वह पहली बार 2015 में संसद के लिए चुने गए थे। कीर स्टारमर ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बनने की राह में काफी करीब हैं। लेबर पार्टी को लेकर आशंकित भारतीय समुदाय के मन को बदलने के लिए कीर को काफी काम करना पड़ा है।

https://twitter.com/PolitlcsUK/status/1809071007866470701

इसके लिए उन्होंने मंदिरों के चक्कर लगाए। साथ ही भारतीय मूल के लोगों को रिझाया भी था। लेबर पार्टी ने अभी तक करीब 380 सीटों पर कब्जा कर लिया है। वहीं दूसरी ओर ऋषि सुनक ने अपनी हार को स्वीकार कर लिया है।

ऋषि सुनक ने स्वीकार की हार

ब्रिटेन के आम चुनाव 2024 में ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी का करारी हार का सामना करना पड़ा है। उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ रही कंजर्वेटिव पार्टी रुझानों में 100 का आंकड़ा भी पार करने में असफल रही। सुनक ने इसको लेकर कहा कि मैं कई अच्छे, मेहनती उम्मीदवारों की हार की जिम्मेदारी लेता हूं।

Advertisment

उन्होंने इन चुनावों में अथक प्रयास किया, लेकिन वह जीत हासिल नहीं कर सके। वहीं, लेबर पार्टी की भारी भरकम जीत के बाद ऋषि सुनक ने उन्हें बधाई दी। सुनक ने कहा कि मैंने जीत हासिल करने वाली लेबर पार्टी और उनके नेता कीर स्टारमर को प्रचंड जीत फोन करने बधाई दी है।

चुनाव में कीर स्टारमर का टारगेट भारतीय वोटर्स

कीर स्टारमर से पूर्व लेबर पार्टी के दिग्गज नेता रहे जेरेमी कॉर्बिन का कश्मीर को लेकर रवैया शुरुआत से ही भारत विरोधी रहा है। इससे ब्रिटेन में रह रहे भारतीय लोग खुद को वहां पर अलग-थलग महसूस करते थे, लेकिन दूसरी तरफ कीर स्टारमर ने ब्रिटेन में रह रहे भारतीयों के साथ संबंध जोड़ने की पहल की है।

पिछले साल भाषण के दौरान उन्होंने विश्व, पर्यावरण और आर्थिक सुरक्षा के मोर्चे पर भारत के साथ संबंध को मजबूत करने की बात कही थी। कीर स्टारमर ने कहा था कि मेरी लेबर पार्टी, भारत के साथ संबंधों को बेहतर करने के लिए विशेष बल देगी।

Advertisment

हम लोकतंत्र और संभावनाओं के साझा मूल्यों को ध्यान में रखते हुए भारत के साथ संबंध बनाएंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि इसमें फ्री ट्रेड एग्रीमेंट भी शामिल किया जाएगा। यह भारत और ब्रिटेन दोनों देशों की महत्वाकांक्षा है। हम ग्लोबल सिक्योरिटी, क्लाइमेट सिक्योरिटी और इकोनॉमिक सिक्योरिटी पर नई रणनीतिक साझेदारियों को तैयार करेंगे।

श्री स्वामीनारायण मंदिर भी गए

लेबर पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार कीर स्टारमर के 2024 के चुनावी मैनिफेस्टो में भी भारत के साथ संबंधों पर जोर दिया है। इसमें सुरक्षा, शिक्षा, तकनीक और पार्यवरण पर गहरे सहयोग की बात कही गई है। भारतीय वोटर्स को साधने की कोशिश कीर ने इस साल की शुरुआत से ही कर दी थी। वह लंदन स्थित किंग्सबरी स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर भी गए थे। वहां पर उन्होंने भारतवंशी लोगों से बातचीत भी की थी।

ये भी पढ़ें- मौत की भगदड़ के पीड़ितों से मिले राहुल गांधी: सांसद को देख पीड़ित मां के छलक उठे आंसू, मदद का दिया भरोसा

Advertisment

ये भी पढ़ें- MP Weather Update: मध्यप्रदेश थमेगा बारिश का सिलसिला, अगले कुछ दिन नहीं होगी तेज बारिश, रुक-रुक कर पड़ती रहेंगी बौछारें

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें