Advertisment

गजब का घोटाला: कांग्रेस नेता के वेयर हाउस से 16 हजार बोरी गेहूं गायब, बदले में भूसा और डस्ट मिला

author-image
Kushagra valuskar
गजब का घोटाला: कांग्रेस नेता के वेयर हाउस से 16 हजार बोरी गेहूं गायब, बदले में भूसा और डस्ट मिला

(रिपोर्ट- गगन सिंह)

Ujjain News: उज्जैन में सरकारी गेहूं की हेराफेरी का मामला सामने आया है। यहां कांग्रेस नेता विजय सिंह गौतम के वेयर हाउस में रखा गया 3 करोड़ रुपये से अधिक का गेहूं गायब पाया गया है। जांच में सामने आया है कि वेयर हाउस से 16 हजार से ज्यादा बोरी गेहूं गायब है।

Advertisment

2020-21 साल का था गेहूं

इसके अलावा, लगभग 12 हजार बोरी में सिर्फ डस्ट, भूसा और छानन मिला है।  यह गेहूं साल 2020-21 में सरकार द्वारा किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदा गया था। इसे कंट्रोल दुकानों और अन्य योजनाओं के लिए रखा गया था।

publive-image

गेंहू की गुणवत्ता पर हुआ था शक

गौतम के वेयर हाउस में रखे जाने के बाद इसमें बड़ी हेराफेरी हुई। शाखा प्रबंधक भगवान पटेल ने वेयर हाउस में रखे गेहूं की गुणवत्ता को लेकर शक जताया था। इसके बाद जिला कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए।

publive-image

वेयर हाउस को सील किया

एसडीएम राजाराम करजरे के नेतृत्व में एक टीम ने वेयर हाउस का निरीक्षण किया और गड़बड़ी का खुलासा किया। वेयर हाउस को सील कर दिया गया है। जांच रिपोर्ट जल्द ही कलेक्टर को सौंपी जाएगी। उन्होंने बताया कि वेयर हाउस की जांच की है। 3 करोड़ से अधिक कीमत का गेंहू गायब मिला है। जो बोरियां मिली हैं, उनमें गेहूं की बजाय कंकड और डस्ट भरा हुआ है।

Advertisment

इस मामले में विजय गौतम ने कहा कि उनके पास तीन महीने से वेयर हाउस की चाबी नहीं है। चाबी वेयर हाउस कॉर्पोरेशन वालों के पास है। उनका डेढ़ करोड़ रुपये बकाया है। पांच साल पहले गेंहू वेयर हाउस में रखा था। अधिकारियों को गेंहू उठाने का रिमांडर भेजा था, लेकिन उन्होंने नहीं उठाया।

publive-image

कलेक्टर नीरज कुमार ने कहा

इस मामले में पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई जाएगी। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा कि जांच टीम मामले की जांच कर रही है। जांच रिपोर्ट आते ही संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

कैसे पकड़ में आई गड़बड़ी?

  • वेयर हाउस घट्टिया की खिलचीपुर शाखा के तहत आता है। शाखा प्रबंधक भगवान पटेल ने वेयर हाउस में रखे गेहूं की क्वालिटी चेक करने का आग्रह जिला अधिकारियों से किया।
  • टीम जब वेयर हाउस पर जांच करने पहुंची तो गड़बड़ी का शक हुआ। इसके जांच के लिए टीम बनाई गई।
  • एसडीएम राजाराम करजरे के नेतृत्व में आठ से दस अधिकारी जांच के लिए गुरुवार को वेयर हाउस पहुंचे।
  • अधिकारियों ने मौके पर पंचनामा बनाया और वेयर हाउस को सील कर दिया।
Advertisment

यह भी पढ़ें-

कलेक्टर ने गौरी धान केंद्र का निरीक्षण किया, समिति प्रबंधक को नोटिस, अधिकारी सस्पेंड

नल जल योजना में भ्रष्टाचार: ग्रामीण बोले- घटिया काम कर रहे जिम्मेदार, ठेकेदारों को नहीं किसी का डर

MP news ujjain news ujjain congress leader wheat sicks missing कांग्रेस नेता विजय सिंह गौतम vijay singh gautam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें