उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय को अब एक नया कुलसचिव मिल गया है। यहां कुलसचिव रहे प्रशांत पौराणिक को हटा दिया गया है। इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से स्थानांतरित किए डा. प्रज्ज्वल खरे ने गुरुवार शाम 4 बजे उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय के 25वें कुलसचिव का पदभार संभाल लिया।
5 प्रोफेसरों पर केस दर्ज
दरअसल प्रशांत पौराणिक सहित 5 प्रोफेसरों पर लोकायुक्त पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। यही कारण है कि उन्हें हटाया गया। यहां आरोप लग रहे हैं कि पीएचडी की प्रवेश परीक्षा के दौरान कुलसचिव सहित पांच प्रोफेसरों ने उत्तर पुस्तिका में काटछांट कर नंबर बढ़ाए थे।
एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने छिड़का गंगाजल
गुरुवार को छात्र नेता बबलू खींची और दीपेश जैन के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ता विक्रम विश्वविद्यालय पहुंचे। यहां नए कुलसचिव की जॉइनिंग के पहले कुलसचिव कक्ष में गंगाजल छिड़का गया। छात्र नेता का आरोप है कि पूर्व कुलसचिव ने छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है।
विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार किया है। इसलिए उन्होंने यहां गंगाजल छिड़का है। यहां बता दें कि इंदौर से आए प्रज्वल खरे को उज्जैन विक्रम विश्वविद्यालय का नया कुलसचिव बनाया गया है।
लोकायुक्त पुलिस चालान करेगी पेश
विक्रम विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया में हुई धांधली को लेकर उन पर आरोप लगे है। बता दें कि विश्वविद्यालय में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को योग्य करार देते हुए उन्हें पीएचडी में प्रवेश दिया गया। इस मामले में लोकायुक्त पुलिस जल्द कार्रवार्ई में तेजी लाएगी और कोर्ट में आरोपी के खिलाफ चालान पेश करेगी।
लोकायुक्त ने की पूछताछ
इस मामले में पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया में हुई धांधली को लेकर लोकायुक्त पुलिस ने विश्वविद्यालय स्तरीय जांच कमेटी के अध्यक्ष रहे माधव विज्ञान महाविद्यालय के प्रोफेसर डा. इंद्रेश मंगल, सदस्य महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. दिलीप सोनी और विक्रम विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी सांइस डिपार्टमेंट में प्रोफेसर डा. सोनल सिंह से पूछताछ की गई।
ये भी पढ़ें:
7 July ka Panchang: आज सुबह इतने बजे के पहले शुरू हो रहा है राहुकाल, पर इस राशि के बनेंगे सारे काम
Pakistan Crisis: भीख मांगने पर मजबूर हुआ पाकिस्तान,जानें क्या है पूरा मामला
Delhi News: कन्हैया कुमार को कांग्रेस पार्टी ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, इस पद पर किया नियुक्त