Ujjain: मध्यप्रदेश के उज्जैन से ट्रेन में डिलीवरी की मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि भोपाल से दाहोद जा रही पैसेंजर ट्रेन में एक महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया। ट्रेन के उज्जैन पहुंचने पर महिला को हॉस्पिटल ले जाया गया है। खुशी की बात यह है कि बच्चा और मां दोनों ही स्वस्थ हैं।
जानकारी के अनुसार, महिला का नाम सुनीता बाई है और वह अपने पति जगदीश के साथ डिलीवरी के लिए भोपाल-दाहोद पैसेंजर ट्रेन में सवार होकर बेरछा से उज्जैन जा रहे थी। जब ट्रेन ने उज्जैन के लिए प्रस्थान किया तो महिला को दर्द शुरू हो गया और फिर देखते ही देखते दर्द बढ़ने लगा। महिला के स्वास्थ्य की जानकारी उज्जैन रेलवे स्टेशन को दी गई। जिसके बाद स्टेशन मास्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अमले को सूचना दी और डॉ. उमेश राय अपनी टीम के साथ रेलवे स्टेशन पर पहंच गए।
लेकिन जब तक ट्रेन उज्जैन पहुंचती उससे पहले महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया था। इसके बाद उज्जैन रेलवे स्टेशन पर मां और बच्चे को प्राथमिक उपचार देकर हॉस्पिटल भिजवाया गया। हालांकि डॉक्टर उमेश राय ने अच्छी खबर दी कि मां और बच्चा दोनो पूरी तरह स्वस्थ है। देखें…
उज्जैन जा रही महिला ने ट्रेन में दिया बच्चे को जन्म, दोनों पूरी तरह स्वस्थ#Ujjain #DeliveryonTrain @ChouhanShivraj @VishvasSarang pic.twitter.com/PiPywpYKge
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) December 15, 2022
वहीं बता दें कि महिला सुनीता बाई के साथ ट्रेन में सवार मंजू बाई ने बताया कि सुनीता मध्यमवर्गीय परिवार से है। डिलीवरी के लिए ही वह उज्जैन आ रहे थे। उन्हें इस बात का थोड़ा भी इल्म नहीं था कि रास्ते में ही प्रसव पीड़ा हो जाएगी।