Advertisment

Ujjain : उज्जैन महाकाल के "लड्डू प्रसाद" के दाम बढ़े

author-image
Bansal News
Ujjain : उज्जैन महाकाल के

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा बैठक में बड़े निर्णय लिए गए हैं। विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकालेश्वर मंदिर में मंदिर का सबसे प्रसिद्ध "लड्डू प्रसाद" के दामो में 60 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। अब 3 दिन बाद 300 की जगह 360 रुपए में "लड्डू प्रसाद" श्रद्धालुओं को मिलेगा। दरअसल, लड्डू प्रासाद की लागत 374 रुपए पड़ती है, जिसमें 60 रुपए की बढ़ोतरी किए जाने के बाद भी 14 रुपए का नुकसान महाकाल मंदिर समिति को उठाना पड़ेगा।

Advertisment

मोबाइल पर प्रतिबंध

इसके साथ ही महाकाल मंदिर में मोबाइल पर प्रतिबंध लगाए जाने की निर्णय भी लिया गया है। 20 दिसंबर से मंदिर में मोबाइल लाने पर प्रतिबंधित लगा दिया जाएगा। मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया है। यह प्रतिबंध इतना सख्त रहेगा कि पुजारी और VVIP अधिकारी भी इस प्रतिबंध से नहीं बच सकेंगे।

दो महिला सुरक्षाकर्मियों की सेवाएं समाप्त

मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने कहा कि एक निजी एजेंसी द्वारा नियुक्त दो महिला सुरक्षाकर्मियों की सेवाएं रविवार को समाप्त कर दी गईं। उन्होंने कहा कि मंदिर की सुरक्षा में 390 कर्मी लगे हुए हैं और वे तीन पालियों में काम करते हैं। महिलाओं सहित कम से कम 75 सुरक्षाकर्मी एक पाली में काम करते हैं। दोनों महिला कर्मियों ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वे पार्श्व में बज रहे बॉलीवुड गाने पर डांस कर रही थीं।

ujjain उज्जैन mahakaleshwar temple महाकालेश्वर मंदिर ujjain madhya pradesh Ujjain Mahakaleshwar Temple: Baba Mahakal Ujjain Baba Mahakaleshwar Temple Laddu Prasad ban on mobile female security personnel dismissed laddu prasad prices increased Ladoo Prasad mobile ban in ujjain temple Mobile will be banned in Ujjain Mahakal temple Ujjain Mahakal's Laddu Prasad prices increased Ujjain Temple Management Committee's decision उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर मोबाइल पर लगेगा प्रतिबंध
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें