Advertisment

MP Train Cancel: उज्जैन स्टेशन यार्ड रिमॉडलिंग से ट्रेनों की रफ्तार थमी, 15 अक्टूबर तक कई के बदले रूट, कुछ रद्द

MP Train Cancel: उज्जैन यार्ड रिमॉडलिंग के कारण 15 अक्टूबर तक कई ट्रेनें रद्द और रूट बदले, रेलवे ने यात्रियों को यात्रा से पहले जानकारी लेने की सलाह दी।

author-image
Wasif Khan
MP Train Cancel: उज्जैन स्टेशन यार्ड रिमॉडलिंग से ट्रेनों की रफ्तार थमी, 15 अक्टूबर तक कई के बदले रूट, कुछ रद्द

हाइलाइट्स

  • उज्जैन यार्ड रिमॉडलिंग से ट्रेनों पर असर
  • कई ट्रेनें रद्द और कुछ का रूट बदला गया
  • रेलवे ने यात्रियों से की सतर्क रहने की अपील
Advertisment

MP Train Cancel: उज्जैन रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग और नॉन-इंटरलॉकिंग (Non-Interlocking) कार्य की वजह से रेलवे यातायात पर असर पड़ा है। यह काम 15 अक्टूबर तक चलेगा, जिसके दौरान भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों के रूट बदले गए हैं, कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है और कुछ को सीमित दूरी तक चलाया जाएगा। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (NTES) ऐप या रेल मदद नंबर 139 से प्राप्त करें।

[caption id="" align="alignnone" width="1082"]publive-image उज्जैन रेलवे स्टेशन।[/caption]

रद्द की गई ट्रेनें

यार्ड कार्य के चलते 19341 नागदा-बीना एक्सप्रेस और 19342 बीना-नागदा एक्सप्रेस को 13, 14 और 15 अक्टूबर को रद्द किया गया है।

Advertisment

शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट ट्रेनें

59320 भोपाल-उज्जैन पैसेंजर अब मक्सी तक ही चलेगी, जबकि 59319 उज्जैन-भोपाल पैसेंजर मक्सी से ही शुरू होगी।

19340 भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस नागदा से ही चलेगी, वहीं 19339 दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस नागदा पर समाप्त होगी।

इसके अलावा 19342 बीना-नागदा एक्सप्रेस (13 से 15 अक्टूबर) मक्सी स्टेशन पर ही समाप्त होगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें- MP Old Vehicle Scrapping: स्क्रैप वाहन का सर्टिफिकेट दिखाएं और अपने नाम पर नई गाड़ी के साथ टैक्स में पाएं 50% तक की छूट

बदले रूट से चलने वाली ट्रेनें

इस दौरान 20416/20414 इंदौर-वाराणसी एक्सप्रेस, 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस, 19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस (13 और 15 अक्टूबर), 11704 डॉ. अंबेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस (13 और 15 अक्टूबर), 22645 इंदौर-त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस (13 अक्टूबर), 19322 पटना-इंदौर एक्सप्रेस (13 अक्टूबर), 12914 नागपुर-इंदौर एक्सप्रेस (13 अक्टूबर), 22912 हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस (13 और 15 अक्टूबर) और 09190 कटिहार-मुंबई सेंट्रल स्पेशल (14 अक्टूबर) को उज्जैन के बजाय इंदौर-देवास-मक्सी होकर चलाया जाएगा।

MP News: छतरपुर में PWD की 9 करोड़ की जमीन घोटाले में तीन अफसर सस्पेंड, धीरेंद्र शास्त्री के यात्रा प्रभारी से हुआ सौदा

Advertisment

छतरपुर में लोक निर्माण विभाग (PWD) की जमीन बेचने के मामले में बड़ा घोटाला सामने आया है। विभाग की करीब 9 करोड़ रुपए मूल्य की जमीन को महज 84 लाख में बेच दिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए विभाग ने कार्रवाई करते हुए तीन अफसरों को निलंबित कर दिया है। जांच में यह भी सामने आया है कि जमीन खरीदने वालों में एक व्यक्ति बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र शास्त्री पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Indian Railways madhya pradesh news Non Interlocking Work Train Diversion ujjain railway station bhopal division Train Cancellations Ujjain Yard Remodeling Indore Varanasi Express Bina Nagda Express Bhopal Dahod Express passenger trains update NTES app train inquiry railway traffic
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें