Ujjain Weather: उज्जैन और आसपास के क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण शिप्रा नदी में बाढ़ आ गई है, जिससे राम घाट पर स्थित सभी मंदिरों में पानी घुस गया है। बारिश के कारण शिप्रा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है, जिससे नदी के किनारे स्थित मंदिरों में पानी घुस गया है। मंदिरों के शिखर पानी के ऊपर दिखाई दे रहे हैं, लेकिन निचले हिस्से पूरी तरह से पानी में डूब गए हैं। भादो के महीने में कई सालों बाद इतनी बारिश हुई है। रविवार को दोपहर करीब 1 बजे से एक बार फिर तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। इससे पहले शनिवार देर रात भी बारिश हो रही थी। इधर, इंदौर और देवास में हो रही बारिश के कारण शिप्रा नदी का जलस्तर भी सुबह से बढ़ने लगा है।
उज्जैन समेत कई इलाकों में झमाझम बारिश, शिप्रा नदी में आई बाढ़, मंदिरों में घुसा पानी#ujjain #weatherupdate #weather #rain #alert #mpweathernews #mpweathernews #bhopalnews #mpnews #madhyapradesh #latestnews #hindinews #bansalnewsmpcg pic.twitter.com/MuioOFxe4s
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 25, 2024
भोदों में बारिश का रिकॉर्ड
श्रावण मास में बारिश का इंतजार करने के बाद, अब भादो मास में उज्जैन में लगातार बारिश हो रही है। पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश के चलते शहर के कई क्षेत्रों में जलभराव की समस्याएँ उत्पन्न हो गई हैं। शनिवार रात भी तेज बारिश जारी थी। रविवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे, लेकिन बारिश नहीं हो रही थी। दोपहर करीब 1 बजे घने बादलों से तेज बारिश शुरू हो गई। थोड़ी देर की बारिश से ही कई निचले इलाकों में पानी भर गया। पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण दिन के तापमान में भी गिरावट आई है। शासकीय जीवाजी वेधशाला के अनुसार, अब तक शहर में 603 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
रामघाट पर 3 फीट पानी
भादो महीने में हो रही बारिश के कारण इंदौर और देवास में भी बारिश से शिप्रा नदी का जलस्तर रविवार सुबह बढ़ गया। रामघाट चौकी पर तैनात होमगार्ड प्रभारी ईश्वर लाल चौधरी ने बताया कि रविवार को सुबह नदी का जलस्तर बढ़ने से रामघाट के प्लेटफार्म पर करीब 3 फीट पानी पहुंच चुका है। यदि आगे भी इंदौर और देवास क्षेत्र में बारिश जारी रही, तो शिप्रा नदी का जलस्तर और बढ़ सकता है।