Advertisment

Ujjain Viral Video: उज्जैन में नहीं थम रहे धार्मिक विवाद के मामले, अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Ujjain Viral Video: उज्जैन में नहीं थम रहे धार्मिक विवाद के मामले, अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ujjain-viral-video-the-cases-of-religious-dispute-are-not-stopping-in-ujjain-now-another-video-is-viral-on-social-media

author-image
Bansal News
Ujjain Viral Video: उज्जैन में नहीं थम रहे धार्मिक विवाद के मामले, अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

उज्जैन। प्रदेश के उज्जैन जिले में हाल ही में देश विरोधी नारों को लेकर जमकर बवाल मचा था। अभी इन नारों का विवाद पूरी तरह थमा नहीं था कि एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो उज्जैन का बताया जा रहा है। इस वीडियो में कुछ युवक अल्पसंख्यक समाज के एक कबाड़ बेचने वाले से जबरदस्ती जय श्री राम के नारे लगवा रहे हैं। इतना ही नहीं कुछ लोग इस वीडियो में कबाड़ का सामान भी फेंकते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं कबाड़ वाले को हिन्दुओं के गांव में प्रवेश नहीं करने की भी चेतावनी दे रहे हैं। जानकारी के मुताबिक यह कथित वीडियो महिदपुर के झारड़ा गांव का बताया जा रहा है। यहां शनिवार को एक कबाड़ी कबाड़ बेचने वाले को हड़काते नजर आ रहे हैं।

Advertisment

इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि महिदपुर निवासी अब्दुल रशीद गांव सेकली में कबाड़ का धंधा करने गए थे। यहां कुछ लोगों ने रशीद को गांव में धंधा न करने को लेकर चेतावनी दी। इसके बाद पिपलियाधुमा फंटे पर दो युवकों ने अब्दुल रशीद को मजहब के नाम पर हड़काया। साथ ही उससे जय श्री राम के नारे बुलवाते हुए गांव में नहीं घुसने की धमकी भी दे डाली। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। फरियादी ने मामले की शिकायत पुलिस से भी की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

उज्जैन में लगे थे देशविरोधी नारे...
बता दें कि 19 अगस्त को मोहर्रम के दिन शहर की गीता कॉलोनी में कुछ उपद्रवियों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे। इसको लेकर यहां जमकर बवाल हुआ था। इतना ही नहीं पुलिस ने 23 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस ने इस मामले की जांच बढ़ाते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। बता दें कि बीते दिनों से प्रदेश में इस तरह के मामले सामने आए हैं। बीते दिनों इंदौर में भी इसी तरह का मामला सामने आया था। यहां एक चूड़ी बेचने वाले युवक की पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। अब इसी तरह का एक मामला उज्जैन से भी सामने आया है।

mp latest news MP Breaking News madhya pradesh mp news in hindi latest news bjp Madhya mp news hindi MP Samachar in Hindi BIG NEWS​ todays big news Home Minister Bhopal big news Bhopal today’s news MP big news आज की ताजा खबर मध्य प्रदेश की बड़ी खबर news in hindi MP news madhya pradesh news MP Hindi news hindi mp politics mp breaking News Madhya News Today Hindi MP Live In Hindi News Today Hind Number of corona news Today infected patients today MP politics MP Live News Headlines mp Politics News Pradesh Breaking today MP Shivraj Singh Chouhan Jai Shree Ram narottam mishra VD Sharma ujjain news बड़ी खबर ujjain crime भोपाल की बड़ी खबर State President MP crime Communal harmony Hindu-Muslim riot news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें