/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Ujjain-Veterinary-Doctor-Corruption-Rishwat-Case-Lokayukta-Police-action-hindi-news-zvj.webp)
हाइलाइट्स
- उज्जैन के इंगोरिया में रिश्वत लेते पशु चिकित्सक गिरफ्तार।
- लोकायुक्त टीम ने 9 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।
- बीमा क्लेम के लिए पीएम रिपोर्ट के बदले मांगी थी रिश्वत।
Madhya Pradesh Ujjain Veterinary Doctor Corruption Bribery Case: मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है। इसके बावजूद रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। अब उज्जैन जिले से एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां लोकायुक्त पुलिस ने पशु चिकित्सक (Veterinary Doctor ) को 9 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। डॉक्टर पर आरोप है कि उन्होंने बीमा क्लेम के लिए गाय की पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने के बदले रुपए की डिमांड की थी। यह कार्रवाई लोकायुक्त महानिदेशक के निर्देश पर की गई और इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।
गाय की पीएम रिपोर्ट के लिए मांगी रिश्वत
दरअसल, पूरा मामला उज्जैन जिले के बड़नगर के इंगोरिया गांव से सामने से सामने आया है। जहां लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई करते हुए पशु चिकित्सक डॉक्टर मनमोहन सिंह पवैया को 9 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। डॉक्टर ने गाय की पोस्टमार्टम रिपोर्ट जारी करने के बदले 10 हजार रुपए की मांग की थी, जिसके बाद पैसे देने की बात 9 हजार रुपए में तय हुई। यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट बीमा क्लेम के लिए लग रही थी।
ये खबर भी पढ़ें... MP Engineer Bribery: मंडला में सहायक यंत्री रिश्वत लेते गिरफ्तार,16 लाख से ज्यादा के भुगतान के लिए 56 हजार घूस मांगी
रिश्वतखोर डॉक्टर की लोकायुक्त से शिकायत
जानकारी के अनुसार, लोकायुक्त ने यह कार्रवाई दंगवाड़ा गांव निवासी अर्जुन गुर्जर की शिकायत के बाद की है। शिकायतकर्ता अर्जुन ने 4 सितंबर को उज्जैन लोकायुक्त एसपी आनंद यादव को शिकायत दी थी कि उनके भांजे की गाय की मौत हो गई थी, जिसका पोस्टमार्टम किया गया था, मौत के बाद बीमा क्लेम के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बदले इंगोरिया के पशु चिकित्सक डॉक्टर मनमोहन सिंह पवैया ने रिश्वत मांगी है। यह रिपोर्ट डॉक्टर पवैया ने तैयार की थी। शिकायत पर गंभीरता दिखाते हुए लोकायुक्त ने आरोपी डॉक्टर को पकड़ने की योजना बनाकर कार्रवाई की।
रिश्वत लेते डॉक्टर रंगे हाथों पकड़ाया
शिकायत के बाद गंभीरता दिखाते हुए लोकायुक्त ने मामले में जांच की तो सामने आया कि डॉक्टर पवैया ने रिपोर्ट जारी करने के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत डिमांड की है। और 9 हजार रुपए में बातचीत पक्की हुई है। इसके बाद आरोपी डॉक्टर को पकड़ने की योजना बनाई और शुक्रवार को लोकायुक्त टीम ने डॉक्टर ने अर्जुन गुर्जर से 9 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। इस कार्रवाई विभाग में हड़कंप मच गया।
ये खबर भी पढ़ें...Indore School Rishwat Case: लिफाफे में दो पैसे…इंदौर में टीचर्स से रिश्वत लेते स्कूल प्रिंसिपल अरेस्ट, बोली-गलती हो गई
लोकायुक्त की सख्ती से ग्रामीणों को राहत
लोकायुक्त महानिदेशक योगेश देशमुख के निर्देशानुसार इस कार्रवाई को भ्रष्टाचार के खिलाफ मजबूत कदम माना जा रहा है। इस कार्रवाई से ग्रामीण क्षेत्रों में रिश्वत के खिलाफ लोगों में जागरूकता और विश्वास दोनों बढ़ा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें