Advertisment

महाकाल की नगरी उज्जैन ने तोड़ा रामनगरी अयोध्या का रिकॉर्ड, 18 लाख से ज्यादा दीये जलाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड...

महाकाल की नगरी उज्जैन ने तोड़ा रामनगरी अयोध्या का रिकॉर्ड, 18 लाख से ज्यादा दीये जलाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड... Ujjain, the city of Mahakal, broke the record of Ramnagari Ayodhya, made a world record by lighting more than 18 lakh lamps... sm

author-image
Bansal News
महाकाल की नगरी उज्जैन ने तोड़ा रामनगरी अयोध्या का रिकॉर्ड, 18 लाख से ज्यादा दीये जलाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड...

उज्जैन। महाशिवरात्रि (Mahashivratri) की शाम महाकाल की नगरी की उज्जैन (ujjain) लाखों दीयों से जगमगा उठी। ये नजारा जिसने भी देखा, वो बस देखता ही रह गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि उज्जैन वासियों ने जन-भागीदारी का एक अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है। जन-भागीदारी से ही यह विश्व रिकार्ड बना है। भगवान श्री महाकाल की उज्जैन नगरी पर कृपा बरस रही है। चारों ओर उत्सव और आनंद का वातावरण है। आज का दिन अद्भुत है। सभी सुखी हों, सभी निरोग हों और सबका कल्याण हो।उज्जैन शहर के लिये आज का दिन गौरव का दिन है।

Advertisment

उज्जैन की जनता ने रामघाट, दत्त अखाड़ा, नृसिंह घाट, गुरूनानक घाट, सुनहरी घाट, भूखीमाता घाट पर एक साथ 18 लाख 82 हजार 229 दीप प्रज्ज्वलित कर नया विश्व रिकार्ड स्थापित किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भोपाल से अपने साथ लाये दीयों को रामघाट पर पत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान के साथ प्रज्ज्वलित कर शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम की शुरूआत की।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आज अवंतिका नगरी को श्री महाकाल महाराज की कृपा और आम जनता की भक्ति, श्रद्धा एवं तपस्या से महाशिवरात्रि पर एक अनोखा विश्व रिकार्ड स्थापित करने का सौभाग्य मिला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वैभवशाली, सम्पन्न व शक्तिशाली राष्ट्र का निर्माण हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा मध्यप्रदेश भी किसी से कम नहीं है। हम भी निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। हमारा प्रदेश भी शक्तिशाली प्रदेश बनेगा।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि उज्जयिनी की छटा अनुपम, अद्भुत और अविस्मरणीय है। उन्होंने कहा कि उज्जयिनी को स्वच्छता में नम्बर-वन बनायेंगे। उन्होंने बताया कि शिव और शक्ति के एक साथ रहने पर ही सब कुछ संभव होता है। मैं माँ-बहन और बेटी में शक्ति स्वरूपा देवी को देखता हूँ। लाड़ली लक्ष्मी योजना के बाद अब गरीब बहनों के सशक्तिकरण के लिये लाड़ली बहना योजना शुरू की जा रही है। लाड़ली बहना योजना में गरीब बहनों को एक हजार रुपये महीना दिया जायेगा। साल में उन्हें 12 हजार रूपये दिये जायेंगे, जिससे उन गरीब बहनों का सशक्तिकरण होगा।

Advertisment

मुख्यमंत्री को वर्ल्ड रिकार्ड सर्टिफिकेट सौंपा

मुख्यमंत्री चौहान को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की टीम के श्री स्वप्निल डंगरीकर एवं निश्चल बारोट ने वर्ल्ड रिकार्ड स्थापित होने का प्रमाण-पत्र सौंपा। स्वप्निल ने घोषणा की कि आज उज्जैन में विभिन्न घाटों पर 18 लाख 82 हजार 229 दीप प्रज्ज्वलित हुए हैं। शिव ज्योति अर्पण कार्यक्रम में रामघाट पर दीप प्रज्ज्वलन का कार्य शाम 7 बजे से प्रारम्भ हुआ। एक साथ 18 लाख 82 हजार 229 दीप प्रज्ज्वलित हो उठे। रात्रि 8 बजे ड्रोन कैमरे से दीयों की गिनती की गई।

घाटों की अद्भुत छटा को नौका से निहारा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान के साथ नौका पर बैठ कर रामघाट से भूखीमाता तक लगाये गये दीपों की अद्भुत छटा को निहारा। घाटों की रोशनी बन्द कर दी गई और दीपों की रोशनी से शिप्रा नदी का तट नहा उठा। इस अवसर पर लेजर शो का भी प्रदर्शन किया गया। शिव ज्योति अर्पणम का टाइटल सांग भी लांच किया गया।

9.96 करोड़ रु. की लागत से निर्मित श्रीकृष्ण-सुदामा कॉम्पलेक्स का लोकार्पण

Advertisment

मुख्यमंत्री ने उज्जैन के दूधतलाई क्षेत्र में नौ करोड़ 96 लाख रुपये लागत से निर्मित हुए श्रीकृष्ण-सुदामा कॉम्पलेक्स का लोकार्पण किया। कॉम्पलेक्स के सामने जैन समाज द्वारा 11 हजार दीप प्रज्वलित किये गये थे।

रामघाट पर कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, विधायक बहादुरसिंह चौहान, महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति कलावती यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष कमला कुंवर, पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ.सत्यनारायण जटिया, पूर्व सांसद चिन्तामणि मालवीय, पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती व सतीश मालवीय, अनिल जैन कालूहेड़ा, संजय अग्रवाल, इकबालसिंह गांधी, संभागायुक्त संदीप यादव, आईजी संतोष कुमार सिंह, डीआईजी अनिल कुशवाह, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल सहित गणमान्य नागरिक, बड़ी संख्या में वॉलेंटियर्स, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण मौजूद थे। कार्यक्रम के अन्त में महापौर मुकेश टटवाल ने आभार माना। संचालन मयंक शुक्ला ने किया।

world record mahashivratri महाशिवरात्रि ujjain विश्व रिकॉर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड 18 lakh diye jalaye 18 lakh oil lamps 18 लाख दीये जलाए 21 लाख दीये जलाए Ayodhya record Guinness Book of World Records ujjain Maha Shiv Ratri 2023 Shiv Jyoti Arpanam ujjain diya record Ujjain mahashivratri उज्जैन दीया रिकॉर्ड महाशिवरात्रि दीये
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें