उज्जैन। मध्यप्रदेश अभिनेता सोनू सूद शुक्रवार को पत्नी के साथ पहुंचे इंदौर होते हुए उज्जैन पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा महाकाला के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। उन्होंने गर्भगृह में पहुंचकर बाबा महाकाल का पूजन कर आर्शीवाद लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे हमेशा लोगों की मदद के लिए तत्पर हैं। उनका नंबर भी वही है, वे कभी भी फोन कर मदद मांग सकते हैं। बाबा महाकाल के दर्शन-पूजन के बाद सोनू सूद ने कहा -सभी का कल्याण हो, सब शांति से रहें और मैं हमेशा सभी के काम आ सकूं। सोनू सूद शुक्रवार को इंदौर में रुकेंगे। शनिवार सुबह मुंबई के लिए रवाना होंगे। सूद ने कहा कि इंदौर मेरा घर रहा है। यहां की सभी जगहों से में वाकिफ हूं।