Ujjain Simhastha 2028 CM Mohan Yadav: मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा कि उज्जैन में पानी की पर्याप्त उपलब्धता के लिए बारिश के पानी को डैम में सहेजेंगे, जिससे सालभर श्रद्धालुओं को शिप्रा में स्नान के लिए पानी मिलेगा और शहर में भी पीने के लिए इसे सप्लाई कर सकेंगे। सीएम मोहन यादव (Ujjain Simhastha 2028 CM Mohan Yadav) ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में सिंहस्थ -2028 की तैयारियों की समीक्षा की। बाद में मीडिया से बातचीत की।
सिलरखेड़ी-सेवरखेड़ी डैम में बारिश का पानी स्टोर करेंगे- सीएम
सीएम ने कहा कि साधू-संतों को आग्रह था कि पिछले सिंहस्थ 1980 से 2016 तक गंभीर डैम के पानी को शिप्रा में मिलाकर स्नान करना पड़ रहा था। उज्जैन में हमेशा शिप्रा जी के जल से ही स्नान करने की इच्छा होती है। उन्होंने कहा कि हमने इस बार योजना बनाई है कि सिलरखेड़ी और सेवरखेड़ी डैम में बारिश के पानी को स्टोर किया जाए, जिससे पूरे साल ना केवल सिंहस्थ (Ujjain Simhastha 2028 CM Mohan Yadav) में बल्कि पूरे शहर और शिप्रा जी के घाटों पर धीरे-धीरे पानी छोड़ेंगे तो सभी घाट पर स्नान के लिए पानी उपलब्ध होगा।
उज्जैन में पानी की सप्लाई के लिए भी प्लान है
मुख्यमंत्री ने कहा, शहर में पीने के पानी की सप्लाई के लिए हरियाखेड़ी डैम से सप्लाई का प्लान है। उम्मीद कर रहे हैं कि एक-एक बूंद को सहेजते हुए नगर की आवश्यकता को भी पूर्ति की जाए। नागरिकों को शिप्रा में स्नान के लिए भी पानी मिले।
ये भी पढ़ें: धीरेन्द्र शास्त्री पहुंचे वाल्मीकि परिवार के घर: चाय पीकर दिया ये संदेश, कथा में वाल्मीकि समाज से करा चुके हैं आरती
मुख्यमंत्री ने कहा सिंहस्थ-2028 का आयोजन सबसे बेहतर होगा
सीएम मोहन यादव ने कहा कि हम चाहते हैं कि सबकी भावनाओं का सम्मान हो। सीएम मोहन यादव ने उम्मीद जताई कि इस बार का सिंहस्थ -2028 (Ujjain Simhastha 2028 CM Mohan Yadav) का आयोजन सबसे बेहतर साबित हो। इसके लिए हम सब मिलेंगे तो इस आयोजन को बेहतर तरीके से कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें: MP NEWS: वादा नहीं निभाया से लाड़ला भाई तक… जब उपराष्ट्रपति Dhankhar ने सदन में की Shivraj की जमकर तारीफ!